वित्त मंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। इससे पहले साल 2019 में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता के कारण उस समय वित्त मंत्री के प्रभार में रहे पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था।
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में पेशी आज: ईडी के अधिकारियों ने बुधवार रात सात घंटे की पूछताछ के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले ईडी की हिरासत में ही सीएम हेमंत ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
पहाड़ों पर बारिश के साथ बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड: पहाड़ों पर बर्फ का सूखा खत्म हो गया है। हिमाचल प्रदेश से श्रीनगर तक अच्छी बर्फबारी से जहां सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं स्थानीय लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। इससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।
व्यासजी के तहखाने में 30 साल बाद पूजा शुरू: ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में जिला अदालत के आदेश के बाद बुधवार देररात पूजा शुरू हो गई। कोर्ट ने दोपहर में तीस साल बाद हिंदू पक्ष को पूजा-पाठ की इजाजत दी थी। बृहस्पतिवार तड़के मंगला आरती भी हुई।
यह भी पढ़े: Phalodi Satta Bazar का दावा: Budget 2024 से Bhajan Lal Sarkar व BJP को होगा ये फायदा
पाकिस्तानी और ईरानी क्रू ने किया भारतीय नौसेना का धन्यवाद: भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने सोमवार को सोमालिया के पूर्वी तट पर ईरानी ध्वज वाले जहाज अल नईमी पर समुद्री डकैती के प्रयास को विफल करके 19 पाकिस्तानी नागरिकों को सफलतापूर्वक बचाया था।
दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही है बारिश: कल दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला कुछ देर थमता है और फिर कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम शुरू हो जाती है। मौसम विभाग ने कल ही आज की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया था।
दिल्ली में सात साल के बच्चे को पिटबुल ने काटा: मासूम को किसी काम से उसकी मां ने पड़ोसी के यहां भेजा था। मासूम ने दरवाजा खोला तो गेट पर पिटबुल खड़ा था। बुरी तरह डरे रेहांश (7) ने वहां से भागने का प्रयास किया तो कुत्ते ने हाथ दबोच लिया।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई ने की कार्रवाई: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को कस्टमर अकाउंट या वॉलेट और फास्टैग जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट में डिपॉजिट एक्सेप्ट करने या क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप-अप की परमिशन देने से रोक दिया गया है।
यह भी पढ़े: Bhajan Lal Sarkar पर होगी पैसों की बारिश, Budget 2024 में मिलेगा इतना सबकुछ
चंपई सोरेन लेंगे हेमंत सोरेन की जगह: चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से सरायकेला विधानसभा सीट से विधायक हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप वह हेमंत सोरेन सरकार में परिवहन, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
चंद्रशेखर के काले कारनामों की राजदार जैकलीन: ईडी ने कहा सबूत बिना किसी संदेह के साबित करते हैं कि वह अपराध की आय का आनंद ले रही थी, उसका उपयोग कर रही थी और उसके कब्जे में है। साबित होता है कि फर्नांडीज जानबूझकर अपराध की आय के उपयोग में शामिल रही है।