बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच Ind vs Pak: एशिया कप (Asia Cup 2023) का तीसरा मुकाबला शनिवार (दो सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच बेनतीजा रहा। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 Ind vs Pak: रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच, बारिश ने तोड़ा फैंस का दिल
ओडिसा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्रो का निधन: बीजू जनता दल (BJD) के विधायक और ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्रो को शनिवार को निधन (Suryanarayan Patro passes away) हो गया। उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पातल में 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। पात्रो अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए। पात्रो एक जून 2019 से चार जून 2022 तक ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष रहे।
स्कूल बस में छह साल की बच्ची का शारीरिक उत्पीड़न: दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची के साथ स्कूल बस में शारीरिक उत्पीड़न (Physical Abuse) करने का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि शिकायत करने पर स्कूल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। पुलिस ने छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को पकड़ लिया है।
अंतरिक्ष में आर्थिक फायदे लेने की मजबूत स्थिति में भारत: अंतरिक्ष और इससे जुड़ी तकनीकों पर काम करते हुए भारत ने खुद को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इन्हें वह आर्थिक रास्तों पर ले जाकर जमकर कारोबारी फायदे कमा सकता है। इसका फायदा भारत में कारोबारों व लोगों को होगा। भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के पूर्व कमांडर व अपोलो मर्डर्स के लेखक क्रिस हेडफील्ड (Apollo Murders author Chris Hadfield) ने यह दावा किया।
यह भी पढ़े: सूरज पर कितने घंटे का होता है दिन, बिना सूरज के जीवन संभव है या नहीं, जानिए ऐसे ही और भी रोचक तथ्य
ओडिशा के छह जिलों में भारी बारिश और बिजली का कहर: ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई। इस दौरान छह जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर तथा ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि बिजली गिरने से खुर्दा में भी तीन लोग घायल हो गए।
नूंह में पति और तीन बच्चों की हत्या कर महिला फरार: जिले के गांगोली गांव में पत्नी द्वारा पति सहित तीन बच्चों की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला और एक युवक सहित करीब छह लोगों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला मौके से फरार है। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। शाम होने के कारण पोस्टमार्टम आज रविवार को होगा।
सीकर में लगा पं. धीरेंद्र शास्त्री का बागेश्वर दरबार: राजस्थान के सीकर में शनिवार, 02 सितंबर को बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) का दरबार लगाया गया। एक दिवसीय इस दरबार में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों की समस्याओं का निवारण अपने चिर-परिचित अंदाज में किया। दरबार शाम 5.30 बजे शुरू हुआ और रात 9 बजे खत्म हो गया।
वसुंधरा राजे और कांग्रेस सांसद गोगोई की मुलाकात चढ़ा सियासी पारा: राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje) की एक दिन पहले उदयपुर एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। इसकी तस्वीरें गोगोई ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से पहले हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
तीन दशक से फरार दो और आतंकी गिरफ्तार: तीन दशक से फरार दो और आतंकियों को एसआईए ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने पाकिस्तान में हथियारों की ट्रेनिंग ली थी। नब्बे के दशक में डोडा में आतंकवाद में दोनों की सक्रिय भागीदारी रही है। पिछले तीन दिन में डोडा में 10 भगोड़े आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए भगोड़े आतंकियों में से ज्यादातर डोडा के रहने वाले हैं।
जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान घायल हुआ वकील: कोहना में बर्थडे में शराब पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में अधिवक्ता नीरज कुमार कश्यप (40) को गोली लग गई। दोस्तों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में काकादेव स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अधिवक्ता के भाई की तहरीर पर 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज एक युवक को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े: इस बार गौशालाओं में मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, सरकार ने जारी किया ये आदेश
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…