औवेसी ने साधा भाजपा पर निशाना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहने की अपील की है।
शीतलहर की चपेट में आया आधा भारत: पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा से लेकर दक्षिणी उत्तराखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के उपहिमालयी क्षेत्र घने कोहरे की चपेट में नजर आए, लेकिन दिन निकलने के साथ कोहरा कम हुआ तो बर्फीली हवाओं के चलते आधा भारत शीतलहर की चपेट में आ गया।
अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पर करेंगे बैठक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में जम्मू-कश्मीर पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुरक्षा ग्रिड जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
मध्यप्रदेश की जनता के हाल बेहाल: देश में लागू हिट एंड रन कानून में किए गए बदलाव का मध्यप्रदेश में जमकर विरोध हो रहा है। इस कानून के विरोध में पूरे मध्यप्रदेश में बस-ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं। अधिकतर जिलों में बसों के पहिए थमे हुए हैं।
यह भी पढ़े: 13 साल बाद बॉलीवुड आकर सलमान संग रोमांस करेगी साउथ एक्ट्रेस
नीतीश बन सकते हैं विपक्षी गठबंधन के संयोजक: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी गठंबधन इंडिया के संयोजक बन सकते हैं। नाराज नीतीश को मनाने के लिए कांग्रेस गठबंधन की अगली बैठक में इस आशय का प्रस्ताव ला सकती है।
24 लाख बोतल शराब गटक गए दिल्लीवाले: इस साल दिसंबर माह में हुई ब्रिकी में 31 दिसंबर का आंकड़ा सबसे अधिक रहा है। वहीं पिछले साल 31 दिसंबर 2022 को हुई ब्रिकी के मुकाबले इस साल 31 दिसंबर का आंकड़ा करीब चार लाख बोतल अधिक है।
युद्ध के बीच नेतन्याहू सरकार को झटका: इस्राइल की सुप्रीम कोर्ट ने नेतन्याहू सरकार के एक विवादित कानून को रद्द कर दिया है। बता दें, यह वही कानून है, जिसके विरोध में तेल अवीव सहित कई इस्राइली शहरों में लोगों ने महीनों तक प्रदर्शन किया था।
मणिपुर के थौबल में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या: मणिपुर के थौबल जिले में तीन लोगों की हत्या के बाद मणिपुर के पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़े: राजस्थान के मंत्रिमंडल गठन के बाद दिल्ली में बढ़ी माथापच्ची
टेस्ट क्रिकेट की अनदेखी पर भड़के पूर्व कप्तान: स्टीव वॉ ने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने पर आईसीसी सहित अन्य क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की। उन्होंने ने फरवरी में न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की कमजोर टीम पर निराशा व्यक्त की।
बांग्लादेश के नोबेल विजेता यूनुस को छह महीने की जेल: बांग्लादेश में अर्थशास्त्र का नोबेल जीतने वाले मोहम्मद यूनुस को 6 महीने की सजा सुनाई है। यूनुस पर श्रम कानूनों के उल्लंघन का दोष सिद्ध हुआ है। हालांकि, यूनुस का कहना है कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है।