CM बनने के बाद चंपई सोरेन का पहला ‘टेस्ट’ आज: आज यानी सोमवार से झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) का दो दिवसीय विशेष सत्र भी शुरू हो रहा है। सोमवार और मंगलवार को चलने वाले इस सत्र में चंपई सरकार (Champai Government) बहुमत साबित करेगी।
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट आज: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में हस्ताक्षर कर इसे अंतिम रूप दिया। इसका आकार 7.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे PM: भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देंगे। बता दें, वर्तमान में संसद में बजट सत्र जारी है।
नहीं थम रही चिली के जंगलों में लगी भीषण आग: मध्य और दक्षिण क्षेत्र में 92 जंगलों में आग लगी है। बड़ी चिंता यह है कि आग घनी आबादी वाले क्षेत्रों की ओर फैल रही है। इस कारण लोगों, घरों और सुविधाओं के प्रभावित करने की बहुत अधिक आशंका है।
यह भी पढ़े: Tanzim Merani: अनशन पर अड़ी तिरंगा गर्ल की चौथे दिन बिगड़ी तबियत, सरकार मौन
हमास के प्रशिक्षण शिविर पर इस्राइली सैनिकों का छापा: सेना ने हमास की सशस्त्र शाखा, एजेदीन अल-कासम ब्रिगेड के एक वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद सिनवर के दफ्तर पर भी छापेमारी की है। मोहम्मद सिनवर गाजा के हमास प्रमुख याह्वा सिनवर का भाई भी है।
मालदीव में मोइज्जू की भारत विरोधी नीति से खफा नेता: भारत के खिलाफ अमर्यादित व्यवहार के कारण मालदीव की राजनीति में खींचतान जारी है। मुख्य विपक्षी पार्टियां मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) और डेमोक्रेट पार्टी ने राष्ट्रपति के संबोधन में शामिल होने का बहिष्कार किया है।
35 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा खाद्य मूल्य सूचकांक: वनस्पति तेल सूचकांक में दिसंबर की तुलना में 0.1% की मामूली वृद्धि हुई है। अब भी पिछले साल की तुलना में 12.8%कम है। यह बदलाव वैश्विक स्तर पर पाम और सूरजमुखी के तेल की कीमतों में मामूली वृद्धि से है।
विधि रचनाकार के पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से विधि रचनाकार के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी। आज आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Tanzim Merani: तेजाब की धमकी पर जागी भजनलाल सरकार, लेकिन गुजरात का क्या ..?
तिरंगा गर्ल की भूख हड़ताल का पांचवा दिन आज: मुस्लिम छात्रा तंजिम मेरानी का जयपुर के वीटी ग्राउंड पर अनशन का आज पांचवा दिन हैं। चौथे दिन ही उसकी तबियत बिगड़ गई थी। तेज़ाब की धमकी के बाद राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा दी थी, लेकिन सरकार ने अभी भी मांगे नहीं मानी हैं।
दर्शन जरीवाला का CINTAA उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा: इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दर्शन जरीवाला ने ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के उपाध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य के पद से अपना इस्तीफा दिया है। उनपर कोलकाता की एक महिला मीडिया पेशेवर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…