Jaipur में डीजीपी-IGP सम्मेलन: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांच जनवरी से DGP-IGP सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है जो तीन दिन चलेगा। इसमें PM मोदी और शाह शामिल होंगे। इस सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर में आतंक, साइबर अपराध और खालिस्तान समर्थक समूहों की गतिविधियों चर्चा की जाएगी।
Qatar जेल में बंद नौसेना कर्मियों को राहत: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कतर में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों की रिहाई के लिए कानूनी टीम को अपील करने के लिए 2 माह का समय मिला है। कानूनी टीम इस मामले पर काम कर रही है।
केजरीवाल पर बरसे अनुराग ठाकुर: अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल इतने ही ईमानदार तो ED के सामने पेश क्यों नहीं होते, क्या उन्हें किसी बात का डर है केजरीवाल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। वह लगातार ईडी के खिलाफ काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने बनाया धांसू प्लान, अब Bharat Jodo Nyay Yatra से बोलेंगे धावा
यूपी में 11 दिन चलेगी राहुल की न्याय यात्रा: लोकसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी ने इस यात्रा को शुरू करने का फैसला किया है। कांग्रेस यात्राओं के जरिए जनता से जुड़ने का प्रयास कर रही है। अब यूपी में यह यात्रा 11 दिन तक चलेगी।
Supreme Court पहुंचा मस्जिद पक्ष: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 14 दिसंबर, 2023 को हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार करते हुए ईदगाह परिसर के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने का आदेश दिया था। इसके बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि ईदगाह मस्जिद पहले हिंदू मंदिर था।
Jammu में घर के भेदियों का पता लगाएंगी सुरक्षा एजेंसियां: Jammu में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए अब एक बड़ा ऑपरेशन लांच होगा। जिसके माध्यम से सुरक्षा एजेंसियां घर के भेदियों का पता लगाएगी। सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों के कुछ लोग जैश-ए मोहम्मद द्वारा संचालित पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट की सहायत कर रहे हें।
यह भी पढ़े: 15 करोड़ घरों में कैसे पहुंचेगा राम मंदिर अक्षत निमंत्रण, ये है RSS-VHP का धांसू प्लान
Cold Wave—तापमान गिरने से बढ़ी कंपकपी: मौसम विभाग ने कहा कि इस सप्ताह दिन में लगातार बादल छाए रहने और सूरज के नहीं दिखाई देने के कारण, राजस्थान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक जा सकता है।
कल्याण सिंह की 92वीं जयंती: (Ram Mandir News) राम मंदिर के नायक बने कल्याण सिंह को आज पूरा देश याद कर रहा है। उनका सफर एक शिक्षक से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल तक चला। अब राम मंदिर बनने जा रहा है तो रामभक्त कल्याण सिंह को सच्चे मन से याद कर रहे हें।
इकबाल अंसारी का बड़ा बयान: (Ram Mandir News) अयोध्या मामले में मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी कहते हैं-राजनीति करने वाले चले गए, तो अयोध्या का विकास होने लगा है। इंसानी ने इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी व सीएम योगी को दिया है।
Jammu Kashmir में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी: शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। स्थानीय पुलिस के साथ सेना और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल रखा है और दो आतंकियों के छीपे होने की सुचना है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…