सूर्य को आज 'हेलो' बोलेगा आदित्य एल-1: इसरो का सूर्य अध्ययन मिशन आदित्य एल-1 आज शाम चार बजे अपनी मंजिल पर पहुंच जाएगा। यह दो वर्ष तक सूर्य का अध्ययन करेगा। इसरो ने इसे दो सितंबर को लॉन्च किया था। इसके सात पेलोड सौर घटनाओं का व्यापक अध्ययन करेंगे।
मामूली सा चढ़ा पारा मगर नहीं मिली ठंड से राहत: जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिली है। न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है, इसके बावजूद ठिठुरन कम नहीं हुई है। देश में कई जगह कोल्ड डे के हालात रहे।
जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी: कोटा जंक्शन के पास शुक्रवार देर रात जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई यात्री डिब्बे से कूद गए। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी: आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। वहीं, भारत पाकिस्तान मैच नौ जून को खेला जाएगा। भारत का तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका और चौथा मैच 15 जून को कनाडा के साथ होगा।
यह भी पढ़े: लोकसभा चुनावों में 2001 का फॉर्मूला अपनाएगी कांग्रेस! राहुल गांधी ऐसे बन सकते हैं PM
बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंसा: राजधानी ढाका में एक यात्री ट्रेन में आगजनी की गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं। यह ट्रेन भारत की सीमा से लगे बंदरगाह शहर बेनापोल से ढाका आ रही थी।
दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी: 'फरिश्ते दिल्ली के' योजना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी कि यदि उसने कोर्ट को गुमराह किया, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा, जो मिसाल बनेगा।
गैंगस्टर शरद मोहोल की गोली मारकर हत्या: महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को दिनदहाड़े गैंगस्टर शरद मोहोल की उसके ही गिरोह के सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुणे पुलिस की अपराध शाखा सक्रिय हुई और पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से आठ संदिग्धों को पकड़ लिया।
पहले टी20 में टीम इंडिया की शानदार जीत: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने नौ विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
यह भी पढ़े: Ayodhya Airport 6 जनवरी से खुल रहा, ये है फ्लाइट टाइम, रूट और किराया
महादेव बैटिंग एप मामले में एसआईटी ने की पहली गिरफ्तारी: 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जांच कर रही एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी की है। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीक्षित कोठारी (27) है।
विधायक के काफिले की गाड़ी ने राहगीरों को मारी टक्कर: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शुक्रवार शाम एक विधायक के काफिले में शामिल पुलिस वाहन ने एक ऑटो-रिक्शा और एक दोपहिया वाहन की टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हुए हैं।