Categories: भारत

Top 10 Morning News India 07 दिसंबर 2023 की बड़ी ख़बरें

 

तेलंगाना सीएम के रूप में रेवंत रेड्डी की ताजपोशी आज: साल 2014 में पृथक तेलंगाना के गठन के बाद रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। वह निवर्तमान मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की जगह लेंगे। राज्य में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। 

पोस्टमार्टम के लिए SMS अस्पताल पहुंचा गोगामेड़ी का शव: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को मेट्रो मास अस्पताल से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। कल सुबह पैतक गांव में गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार होगा। इसमें हाजारों लोगों की भीड़ उमड़ेगी।  

भाजपा आलाकमान ने वसुंधरा राजे को किया दिल्ली तलब: भाजपा आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया है। राजे बुधवार देर रात दिल्ली पहुंच चुकी हैं। गुरुवार सुबह वह पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी। इस दौरान सीएम पद को लेकर चर्चा हो सकती है। 

लास वेगास में नेवादा विश्वविद्यालय में गोलीबारी, तीन की मौत: लास वेगास में नेवादा विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें तीन लोगों की मौत और एक अन्य घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लास वेगास पुलिस की कार्रवाई में संदिग्ध हमलावर मारा गया। 

 

यह भी पढ़े: किसान भाई सावधान! अब 5 दिन तबाही मचाएगा मिचौंग तूफान

 

पहले टी20 में इंग्लैंड ने भारत को 38 रन से हराया: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 38 रन से हार झेलनी पड़ी है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन टी20 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

सुखदेव की पत्नी बोली- दगा कर शेर को गीदड़ों ने मारा: जयपुर में गोगामेड़ी की पत्नी परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठीं हुईं है। सरकार द्वारा मांगो पर सहमति बनने के बाद भी गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना खत्म न करने की बात कही है और कहा है कि पहले आरोपियों का एनकाउंटर हो। 

गोगामेड़ी हत्याकांड FIR में पूर्व सीएम गहलोत का जिक्र: सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत की ओर से ये केस दर्ज कराया गया है। हत्याकांड के करीब 28 घंटे बाद जयपुर की श्याम नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें गहलोत सरकार को आरोपी बनाया गया हैं। 

कराची में अर्शी मॉल में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत: पुलिस और बचाव सेवाओं के अनुसार, बुधवार को कराची के फेडरल बी एरिया में आयशा मंजिल के पास स्थित अर्शी शॉपिंग सेंटर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई।   

 

यह भी पढ़े: अब 9 तारीख को मचेगा बवाल! राजपूत समाज ने किया ये बड़ा ऐलान

 

दक्षिणी गाजा शहर में घुसी इस्राइली सेना: इस्राइली सेना बुधवार को टैंकों के साथ दक्षिणी शहर की तरफ बढ़ी और खान यूनिस शहर को घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी। उसने एक स्कूल के पास एक आतंकी सेल सहित सैकड़ों ठिकानों पर हमला बोला। 

भाजपा संसदीय दल की बैठक आज: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की आज पहली बैठक होगी। इसमें तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जा सकता है। 

Aakash Agarawal

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago