पब्लिक एग्जामिनेशन बिल लोकसभा में पास: पेपर लीक और चीटिंग पर रोक लगाने के लिए लाया गया पब्लिक एग्जामिनेशन बिल लोकसभा में पास हो गया है। अब सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक कराने और नकल करने वालों को 3-10 साल तक की जेल और 1 करोड़ रुपए तक जुर्माना होगा। यह बिल अब राज्यसभा में भेजा जाएगा।
MP पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट 11 की मौत: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 60 घरों में आग लग गई और 000 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया। अभी भी कई लोग अभी लापता हैं।
यह भी पढ़े: Gaon Chalo Abhiyan 2024: मिशन 25 के लिए 3 दिन गांव में रहेगी भजनलाल सरकार, जानें पूरा प्लान
उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल पेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड UCC बिल पेश किया। पर बिल लाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है। धामी ने कहा कि इस बिल में सभी धर्मों और सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
भारत अंडर U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा: भारत ने अंडरU19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका ने 245 रन का टारगेट दिया था जो टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम 9वीं बार 9 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।
केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करेगी सिद्धारमैया सरकार: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार पर आर्थिक अत्याचार और नाइंसाफी के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। सीएम सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कर्नाटक के शीर्ष कांग्रेस नेता चलो दिल्ली के तहत दिल्ली पहुंच गए हैं और आज वह जंतर.मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
जयंत की भाजपा में एंट्री के संकेत: लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर अब यूपी में अखिलेश यादव और जयंत चैधरी में बात नहीं बन रही है।। ऐसे में सियासी गलियारों में जयंत के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़े: Gaon Chalo Abhiyan: PM मोदी को खास तोहफा देंगे CM भजनलाल शर्मा, पहले इम्तिहान के लिए जबरदस्त तैयारी
चुनाव आयोग से शरद पवार को बड़ा झटका: चुनाव आयोग ने अजित पवार वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ही असली एनसीपी बताया है और यह फैसला शरद पवार के लिए बड़ा झटका है। चुनाव आयोग ने विवाद का निपटारा किया और एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न घड़ी अजित पवार को दे दिया।
घाटी में बर्फबारी से सैलानी खुश: कश्मीर घाटी में हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटन पटरी पर लौट आया हैं। पर्यटन स्थलों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है और होटल पूरी तरह से फुल हो चुके हैं। हेली स्कीइंग भी स्कीइंग प्रेमियों को आकर्षित कर रही है।
पेटीएम के सीईओ वित्त मंत्री से मिले: पेटीएम पर भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन की खबरों के बीच सीईओ विजय शेखर शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात की है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ एक्शन के बाद कंपनी की वित्त मंत्री के साथ पहली मुलाकात है।
राजस्थान में भी आएगा समान नागरिकता बिल: उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान में भी समान नागरिक संहिता यानी यूनिवर्सल सिविल कोड लाने पर मंथन शुरू हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता तंजीम मेरानी को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यूसीसी लाने की बात कही है।