महुआ मोइत्रा पर आज लोकसभा में पेश होगी आचार समिति की रिपोर्ट: आचार समिति की रिपोर्ट को शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कार्यसूची में शामिल किया गया था। सूत्रों ने कहा, अब रिपोर्ट शुक्रवार को पेश की जाएगी। उधर, रिपोर्ट पेश होने और विपक्ष के मतविभाजन की मांग के मद्देनजर भाजपा ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
पुतिन ने की PM मोदी की तारीफ: पुतिन ने कहा, मैं बाहर से सिर्फ यह देखता हूं कि क्या हो रहा है। ईमानदारी से कहूं, तो मैं कभी-कभी भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा पर मोदी के सख्त रुख से आश्चर्यचकित भी होता हूं। रशिया कॉलिंग फोरम कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए पुतिन ने यह बातें कहीं।
Uttarakhand Investor Summit 2023: राज्य सरकार के सात कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मनसुख एल मांडविया भी शिरकत करेंगे। स्पेन, स्लोवाकिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, ऑस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब समेत कई अन्य देशों के राजदूतों के भी सम्मेलन में आने की संभावना है।
लालदुहोमा आज लेंगे मिजोरम के सीएम पद की शपथ: मिजोरम के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा शुक्रवार सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बुधवार को ही राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश कर दिया था।
यह भी पढ़ें: 'अमित शाह' के इस फैसले से PoK होगा हमारा! गृहमंत्री ने बताई 5 बड़ी बातें
बांग्लादेशी अप्रवासियों को नागरिकता देने का डेटा उपलब्ध कराए केंद्र: शीर्ष कोर्ट की संविधान पीठ ने इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक जनवरी 1966 से 25 मार्च 1971 के बीच असम में भारतीय नागरिकता पाने वाले बांग्लादेशी अप्रवासियों की संख्या का डेटा उपलब्ध कराये।अदालत ने इस संबंध में केंद्र को 11 दिसंबर तक हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
गाजा में संघर्ष के दौरान इस्राइली मंत्री के बेटे की मौत: इस्राइल-हमास के बीच युद्ध विराम के बाद से लगातार जंग जारी है। युद्ध में अब तक 16 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इस्राइली डिफेंस फोर्स ने बताया कि युद्ध में केंद्रीय मंत्री के बेटे की भी मौत हो गई है। मंत्री का बेटा इस्राइली सेना में सार्जेंट के पद पर तैनात था।
कोलंबो सुरक्षा कॉन्कलेव की बैठक में शामिल हुए एनएसए डोभाल: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मॉरीशस के दौरे पर हैं। इस दौरान डोभाल मॉरीशस के पोर्ट लुइस में आयोजित क्षेत्रीय समूह कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की छठीं एनएसए-राज्य स्तरीय बैठक में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP सरकार आते ही 18 दिन की छुट्टी, कर्मचारियों की हुई मौज
पीएम मोदी आज लाल किले में करेंगे पहली वास्तुकला प्रदर्शनी का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लाल किले में पहले भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक समारोह का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मोदी 'आत्मनिर्भर भारत सेंटर फॉर डिजाइन' और छात्र 'समुन्नति' का भी उद्घाटन करेंगे।
अभिनेता जूनियर महमूद का निधन: मशूहर अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे। पेट के कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका है। बता दें कि जूनियर महमूद ने 'हाथी मेरे साथी', 'कारवां' और 'मेरा नाम जोकर' सहित कई चर्चित फिल्मों में काम किया था।
मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नामित किया है। शमी को नवंबर महीने में शानदार प्रदर्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। शमी ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…