छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक आज दोपहर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन जारी है। वहीं भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। रविवार को विधायक दल की बैठक है। बैठक में सीएम का नाम तय होने की उम्मीद है। बैठक दोपहर को है।
इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी टी20 सीरीज में हारा भारत: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम लगातार छठी टी20 सीरीज में हारी है। महिला टीम इंग्लैंड से कभी भी तीन मैचों की टी20 सीरीज नहीं जीती है। 2006 में भारत ने इंग्लैंड को एकमात्र मैच में 1-0 से हराया था।
गोगामेड़ी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन हिरासत में: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत तीन आरोपियों को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है। देर रात तीनों को दिल्ली लाया गया।
कांग्रेस ने झारखंड में नकदी बरामदगी मामले से झाड़ा पल्ला: झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी शराब कंपनी के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी की बरामदगी के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सांसद धीरज साहू के कारोबार से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़े: कौन है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में गिरफ्तार हुआ Ramveer Jat, जानिए सबकुछ
बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती का टिकट अब ऑनलाइन ही मिलेगा: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब बाबा की मंगला आरती का टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा। एक महीने तक बाबा की मंगला आरती के सभी टिकट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं।
बरेली-नैनीताल हाईवे पर भीषण हादसा: डंपर से टक्कर के बाद आग लगने से कार सवार सभी आठ लोग जिंदा जलकर मर गए। सूचना के बाद मौके पर एसएसपी पहुंचे, फायर टीम ने बमुश्किल आग बुझाकर वाहनों को हटाया। देर रात मृतकों की शिनाख्त हो सकी।
अयोध्या में नवरत्नों के सुमेरू पर्वत पर विराजमान होंगे रामलला: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की अयोध्या में जोर शोर से तैयारी चल रही है। इसी बीच राममंदिर के गर्भगृह में नवरत्नों से निर्मित सुमेरू पर्वत पर रामलला को विराजमान कराया जाएगा। निर्माण हीरा, पन्ना और माणिक्य जैसे बहुमूल्य रत्नों से होगा।
राजस्थान में अंदरूनी लड़ाई रही हार की वजह: पार्टी ने राज्य में पूरी तरह से फेरबदल करने का निर्णय लिया है। पार्टी की अंदरूनी लड़ाई के कारण मिली हार पर केंद्रीय नेतृत्व ने खासी नाराजगी जाहिर की है। पिछली गलतियों से सीख लेते हुए कांग्रेस लोकसभा की तैयारी में जुटेगी।
यह भी पढ़े: सरकार के लिए 'तूफानी' साबित होगा लवप्रीत, ऐसे खतरनाक हैं खालिस्तानियों के मंसूबे
सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने घाटी के बड़े नेताओं की बढ़ाई चिंता: अनुच्छेद 370 को लेकर उच्चतम न्यायालय की तरफ से सोमवार को फैसला आने वाला है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है। इसको लेकर आमजन की धड़कनें भी बढ़ी हैं।
अतीक की बहन आयशा नूरी का मेरठ स्थित घर कुर्क: अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का मेरठ स्थित घर पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क कर दिया। उमेश पाल हत्याकांड में आयशा फरार चल रही है। उसका पति डाॅ. अखलाफ जेल में बंद है।