कर्ज के दलदल में फंसा राजस्थान: राजस्थान कर्ज के दलदल में बुरी तरह फंस गया है। ये बात हम नहीं, इस हफ्ते प्रदेश के वित्त विभाग को भेजा गया आरबीआई (रिजर्व बैंक) का चेतावनी भरा पत्र कह रहा है। पत्र में साफ कहा गया है कि कर्ज लेने की रफ्तार को लगाम दें और सीमा से बाहर न जाए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 रद्द: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार (10 दिसंबर) को हुई। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में रद्द हो गया। बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हुआ।
युद्ध विराम के अंतरराष्ट्रीय आह्वान को नेतन्याहू ने किया खारिज: प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को बताया कि मैंने फ्रांस और जर्मनी सहित अन्य देशों के नेताओं को बताया था कि आप एक तो ना हमास के संपूर्ण विनाश का समर्थन करते हैं और दूसरी ओर युद्ध खत्म करने के लिए हम पर ही दबाव डालते हैं।
विकसित भारत @2047 वॉयस ऑफ यूथ पोर्टल आज लॉन्च करेंगे पीएम मोदी: इस अवसर पर पीएम देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े: कौन है विष्णुदेव साय जो बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत; लुढ़केगा पारा-सताएगा कोहरा: रात में तापमान घटने और पछुआ हवाओं की वजह से अगले कुछ दिनों में यूपी-दिल्ली में कंपकपाने वाली सर्दी पड़ेगी। साथ ही,अगले दो दिन आठ राज्यों में कोहरा भी अपना असर दिखाएगा।
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिन लखनऊ में, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल: आज शाम पांच बजे वे गोमतीनगर स्थित डिवाइन हार्ट अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होंगी जबकि कल सुबह 11 बजे से होने वाले ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में भी वे शामिल होंगी।
इस्राइल-हमास की जंग के बीच लाल सागर बना युद्ध का अड्डा:इन दोनों की जंग के बीच लाल सागर युद्द के एक नए अड्डे के रूप में सामने आया है। यहां अमेरिका के बाद ताजा मामला फ्रांस के युद्धपोत हमले किया गया है। इस हमले के आरोप यमन पर लगे हैं।
जो बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में बैठक के लिए किया आमंत्रित: राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को 12 दिसंबर को व्हाइट हाउस आमंत्रित किया है। बाइडन का कहना है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। इसलिए अब बैठक अहम हो गई है।
यह भी पढ़े: 'गोगामेड़ी हत्याकांड' में अब डकैत जगन गुर्जर की एंट्री, बोला-मरने को हूं तैयार
एमपी में आज होगा मुख्यमंत्री पर फैसला: एमपी के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहरलाल, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा के सोमवार को 11 बजे भोपाल पहुंचने की उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर फैसला आज: जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र सरकार के 2019 के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी 11 दिसबंर को फैसला सुनाएगा।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…