दीपावली महापर्व आज, लक्ष्मीगणेश जी की पूजा से जगमग होगा संसार: अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 02:44 बजे से शुरू हो जाएगी जो अगले दिन यानी 13 नवंबर, सोमवार को दोपहर 02:56 बजे खत्म होगी। 12 नवंबर को प्रदोष काल में लक्ष्मी-गणेशजी की पूजा होगी।
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन: हिमाचल में मनाली-लेह मार्ग और अटल टनल बंद करनी पड़ी। वहीं, उत्तराखंड में बदरी-केदार घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछने के बाद पारा मानइन से 9 डिग्री नीचे तक चला गया।
इंग्लैंड ने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाई: वनडे विश्व कप के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली है।
यह भी पढ़े: यहां डाकू आज भी सड़कों पर उतरते हैं, आम जनता को अब नहीं सताता डर
विश्वकप सेमीफाइनल की चार टीमें तय: पाकिस्तान के बाहर होने से सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में जगह बनाई है।
इस्राइली सैनिकों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास के आतंकी ही नागरिकों को ढाल बना रहे हैं। नागरिकों की मौत का जिम्मेदार हमास है। युद्ध में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
रियाद में जुटे मुस्लिम देशों के नेता अमेरिका पर भड़के: उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में हो रहा संघर्ष अच्छाई और बुराई के बीच है। हर किसी को यह स्पष्ट करना होगा कि वह किसके साथ है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अमेरिका को युद्ध का जिम्मेदार बताया है।
यह भी पढ़े: दिवाली से पहले हुई किसानों पर इंद्रदेव की कृपा, राजस्थान के 7 जिलों में हल्की बरसात
बिहार में हार्डवेयर व्यवसायी को रोड पर रोककर गोली मारी: बिहार में बेलगाम अपराधियों ने अब हार्डवेयर व्यवसायी को निशाना बनाते हुए गोली मार दी है। अपराधी कौन थे और गोली मारने की क्या वजह है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
शरद पवार और अजित की मुलाकात पर कांग्रेस का तंज: कांग्रेस नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वड्डेट्टीवार ने कहा कि आखिरकार चाचा-भतीजा कितने दिनों तक लोगों को गुमराह करेंगे। राज्य की जनता सब देख रही है।
निर्देशक बनकर फिर धमाल मचाएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन: इस बार वह 'एल2ई एम्पुराण' का निर्देशन कर रहे हैं, जो मोहनलाल की फिल्म 'लूसिफर' की फ्रेंचाइजी का एक हिस्सा है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर एक्स पर साझा किया है।
मिका बनी दुनिया की पहली रोबोट सीईओ: AI इंसानों की जरूरत को पूरी तरह से खत्म नहीं कर सकता है। इसी कड़ी में एक कंपनी ने अपने सीईओ को ही रिप्लेस कर दिया है। कंपनी ने सीईओ के तौर पर एक AI रोबोटो की नियुक्ति की है।
यह भी पढ़े: Election2023: मिलिए तीतर सिंह से जो लड़ चुके हैं 32 चुनाव