संसद की सुरक्षा में चूक मामले में UAPA के तहत केस दर्ज: बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक से जुड़े मामले को दिल्ली पुलिस ने यूएपीए की धारा के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण में दिल्ली पुलिस की खासी किरकिरी हुई है और संसद की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गये है।
CM मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों के लिए दिए आदेश: उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी दी। खुले में मांस विक्रय पर कड़ाई बरतने की बात सीएम मोहन यादव ने कही। हर जिले में युवाओं के लिए एक्सीलेंस कॉलेज बनाने की बात भी कही।
राजोरी में सरकार ने वन रक्षकों को भी थमाए हथियार: जंगलों में बढ़ती तस्करी व आतंकी घटनाओं के बाद सरकार ने फॉरेस्ट प्रोडक्शन फोर्स (एफपीएफ) को भी हथियारों से लैस कर दिया है। अब वन रक्षक न सिर्फ मुस्तैदी से वनों की रक्षा करेंगे बल्कि आतंकियों का सफाया भी कर सकेंगे।
उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड: हिमाचल के छह नए शहरों के साथ 10 क्षेत्रों का न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है। राजधानी शिमला के कोल्ड जोन में पेयजल पाइप जमने लगे हैं। सड़कों पर गिरा पानी भी शीशा बनने लगा है।
यह भी पढ़े: लोकसभा में ढ़ाल बने हनुमान बेनीवाल, बदमाशों को ऐसे किया बेहाल
29 देशों ने सर्वसम्मति से अपनाया नई दिल्ली घोषणापत्र: ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) के 29 सदस्यों के गठबंधन ने सर्वसम्मति से नई दिल्ली घोषणा को अपनाया है। भविष्य को आकार देने में निभाएगा खास भूमिका।
भारत से तेल ले जा रहे टैंकर पर हूती विद्रोहियों का हमला: लाल सागर में बाब अल मंडेब खाड़ी से स्वेज नहर की तरफ बढ़ रहे व्यावसायिक पोत पर हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया। भारत से जा रहे जेट फ्यूल से लदे इस पोत पर अगर मिसाइल टकराती, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
हाईकोर्ट ने कहा- भारत में सरोगेसी उद्योग को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए: उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि भारत में सरोगेसी उद्योग को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। अगर इसे अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो यह अरबो डॉलर के व्यवसाय में विकसित हो सकता है।
अर्जुन पुरस्कार के लिए मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद इस तेज गेंदबाज के नाम की सिफारिश की गई है।
यह भी पढ़े: भारत के इस राज्य में मुख्यमंत्री का फैसला रद्द कर देता है राज्यपाल, जानिए कैसे
खेल रत्न अवॉर्ड की रेस में सात्विक-चिराग: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है।
शिवेंद्र सिंह द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामांकित: द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए पांच लोगों को नामित किया गया है। इनमें गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) शामिल हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…