रामलला आज परिसर में करेंगे भ्रमण: बुधवार को रामलला की मूर्ति परिसर में प्रवेश करेगी और मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया जाएगा। सात दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया। प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र को बनाया गया है।
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप: मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है। दो दिन भीषण ठंड पड़ सकती है और इस दौरान कुछ क्षेत्रों में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप भी रहेगा। दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई है दिल्ली में 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है, 35 को रद्द करना पड़ा जबकि 125 ट्रेनें देरी से चल रही है।
यह भी पढ़ें : श्रीराम ने किन्नरों को दिया था ये वरदान, कलियुग में ऐसे करेंगे राज
ईरान की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान हुआ परेशान: ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर बलोच उग्रवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को तबाह किया है। पाकिस्तान ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए बदला लेने की धमकी दी है। पाकिस्तान का कहना है कि हमारी संप्रभुता का उल्लंघन करना गलती है वहीं, पाकिस्तान ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि इस कार्रवाई का अंजाम बुरा होगा।
जटायु की मूर्ति पूजा करेंगे पीएम मोदी: प्राण प्रतिष्ठा के लिए यम नियमों का पालन कर रहे पीएम मोदी परिसर में बने जटायु की मूर्ति की पूजा करेंगे। इस मूर्ति की स्थापना विशेष रूप से मंदिर आंदोलन में अपना जीवन न्योछावर करने वाले बलिदानियों की याद में बनाई गई है। पूजा के समय कारसेवा में शहीद हुए बलिदानियों के परिवार के लोग भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : नोटों पर श्रीराम की तस्वीर होनी चाहिए या नहीं, देखें लोगों ने क्या कहा
मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर: दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है। मारे गए नक्सली के ऊपर 9 मामले भी दर्ज थे।
अमेरिका ने एक बार फिर यमन में किया हमला: अमेरिका ने एक बार फिर यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमला बोला है। सभी ठिकानों पर मिसाइले दागीं हैं जिसके कारण बड़ा नुकसान हुआ है। अमेरिकी सेना ने बताया कि हूती विद्रोहियों के लिए जा रहे हथियारों को जब्त किया है।
टीकाराम जूली बने नेता प्रतिपक्ष: राजस्थान कांग्रेस ने अलवर ग्रामीण से विधायक टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद जूली ने कहा बीजेपी कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रही है। विधानसभा में कांग्रेस के 70 विधायक ही है। जूली के साथ गोविंदसिंह डोटासरा के प्रदेशाध्यक्ष बने रहने की घोषणा की।
यह भी पढ़े:सिक्के जितनी छोटी बैटरी, बिना चार्ज किए 50 साल तक देगी पावर
जयपुर में पहली बार हुआ ड्रोन शो: साइबर सुरक्षा पर जयपुर में दो दिन की साइबर हैकाथॉन 1.0 का आयोजन हो रहा है। जयपुर में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया गया। 300 से ज्यादा ड्रोन से आसमान में अलग-अलग आकृतियां बनाई गईं। भारत का नक्शा बनाकर उसमें राजस्थान को दर्शाया गया।
वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी टी20 मैच: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और आज का मैच जीतकर वह क्लीन स्वीप कर देगी।
लोस चुनावों से पहले शाह-नड्डा ने की मैराथन बैठक: लोकसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में क्लस्टर प्रभारियों के साथ हुई बैठक में सहमति बनी।
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…