मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। प्रदेश के इन चुनावों में 2533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। अलग-अलग पार्टियों के कई दिग्गज नेता मैदान में है।
छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग आज: छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर आज 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू हो चुके है। गरियाबंद जिले की बिंद्रानवागढ़ सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव होंगे।
शी जिनपिंग बोले-चीन ने किसी की जमीन पर कब्ज़ा नहीं किया: कहा-चीन ने कभी भी किसी विदेशी जमीन की एक इंच भूमि पर कब्जा नहीं किया और न ही हमने कभी कोई युद्ध शुरू किया। जिनपिंग फिलहाल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका की यात्रा पर हैं।
यह भी पढ़े: संकट में आ सकते हैं बाबा बालकनाथ, चुनाव आयोग ने भेजा ये नोटिस
ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार विश्व कप फाइनल में: वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पांच बार का विजेता ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा है, जहां उसका सामना मेजबान भारत से होगा।
पांच वर्षों में 3000 नई ट्रेनें चलेंगी: रेलवे सूत्रों के अनुसार, 69,000 नए कोच बनकर तैयार हो चुके हैं। हर साल करीब 5,000 नए कोच बनाए जा रहे हैं। इसके बाद रेलवे हर साल 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनों के अलावा 200 से 250 जोड़ी नई ट्रेनें चला सकता है।
बाइडन ने भारत के साथ गहरी साझेदारी का किया वादा: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेमीकंडक्टर उद्योग को मजबूत करने के लिए भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के साथ मिलकर काम करने के महत्व को रेखांकित किया।
यह भी पढ़े: फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा ऐलान! राजस्थान में इस पार्टी की बनेगी सरकार
श्रीकृष्ण जन्मस्थान की लड़ाई लड़ेंगी राधारानी: कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर की अधिवक्ता रीना एन सिंह ने उनकी याचिका में राधारानी को बतौर पक्षकार जोड़ने का आवेदन हाईकोर्ट में पेश किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
फुटबॉल विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत ने जीत से की शुरुआत: फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारतीय टीम ने गुरुवार (16 नवंबर) को जीत से शुरुआत की। उसने कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुवैत को 1-0 से हरा दिया।
भारतीय दवा कंपनी ने अमेरिकी बाजार से वापस लीं 27 आई ड्रॉप: एफडीए ने किलिच हेल्थकेयर की आई ड्रॉप्स से आंखों में संक्रमण होने, दृष्टिबाधा या अंधापन का खतरा बताया था। जिसके बाद मुंबई की किलिच हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड ने यह फैसला लिया।
अल-शिफा अस्पताल से इस्राइली सेना ने बरामद किया लैपटॉप: इस्राइली सेना ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल पर कब्जा कर लिया है। सैनिक अस्पताल में तलाशी कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें एक लैपटॉप मिला है, जिसमें बंधकों के वीडियो और तस्वीरें मिली हैं।
यह भी पढ़े: कांग्रेस पर भारी पड़ सकता है बीजेपी का घोषणा पत्र, कर दिया इतना बड़ा ऐलान
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…