मप्र में रिकॉर्ड तोड़ हुआ मतदान: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.16% वोटिंग हुई। अंतिम आंकड़े तो अभी सामने नहीं आए हैं, पर चुनाव आयोग के एप के अनुसार 76 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है।
इसरो का चंद्रमा मिशन: इसरो केंद्र के निदेशक नीलेश देसाई ने कहा, हमने चंद्रयान-4 मिशन की योजना बनाई है। इसे लूनर सैंपल रिटर्न मिशन कहा जाएगा। इस मिशन में हम चंद्रमा पर उतरेंगे और उसकी सतह से नमूना लेकर वापस आ सकेंगे।
वर्ल्ड कप में शमी के शौर्य का सम्मान करेगी यूपी सरकार: अमरोहा में Mohammed Shami के गांव में यूपी सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनवाएगी। अमरोहा के जिला अधिकारी राजेश त्यागी ने शुक्रवार को यह घोषणी की।
यह भी पढ़े: World Cup Final में PM Modi, दुनिया देखेगी Airforce का कमाल
छह दिन में ‘टाइगर 3’ दो सौ करोड़ के पार: यशराज स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के छठे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। Salman Khan के करियर की ये सातवीं फिल्म है जो दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है।
अशनीर ग्रोवर की बढ़ीं मुश्किलें: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में Ashneer Grover को तलब किया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी Madhuri Jain को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
'अमेरिका को लिखा गया' ओसामा बिन लादेन का लेटर हुआ वायरल: लादेन ने अमेरिका को भेजे गए अपने लेटर में लिखा था कि फिलिस्तीन पर इस्राइल के कब्जे को अमेरिका का समर्थन उन कारणों में से एक था जिस वजह से अमेरिका पर 9/11 को हमला किया गया।
गाजा में मानवीय संकट गहराया: इस्राइली सेना का हमास के आतंकियों से युद्ध जारी है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा में भुखमरी के हालात हैं और दूसरा सुरक्षित मार्ग एकमात्र उम्मीद होगा। आवासहीन फलस्तीनियों के समक्ष चुनौती खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़े: फलोदी सट्टा बाजार ने 2013 और 2018 के राजस्थान चुनाव में किया था सटीक दावा!
भाजपा पर बरसे केजरीवाल: उन्होंने कहा, क्योंकि आम आदमी पार्टी तेजी से बढ़ रही है, इसलिए स्वाभाविक है कि आप के खिलाफ बड़ी साजिशें रची जा रही हैं। भाजपा और पीएम मोदी जानते हैं कि वे दिल्ली में आप से नहीं जीत सकते, इसलिए उन्होंने 'शराब नीति घोटाला' की साजिश रची।
विश्व कप ब्रॉडकास्टर पर धन वर्षा: इस बार का क्रिकेट विश्व कप हर मोर्चे पर कीर्तिमान रच रहा है। डिज्नी-स्टार के अनुसार, टीवी पर दर्शकों ने 2019 की तुलना में 12 फीसदी अधिक समय बिताया। इससे स्टार व डिज्नी को 2,500 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान मिधिली: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मिधिली के कारण पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
आज जारी होगा तेलंगाना भाजपा का घोषणापत्र: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह सुबह 10 बजे घोषणापत्र जारी करेंगे।
यह भी पढ़े: बीकानेर सट्टा बाजार का बड़ा खुलासा! बता दिया Rajasthan में किसकी बनेगी सरकार