#1. ईरान पर लगाए अमरीका ने नए प्रतिबंध
इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में ईरान को नए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। बाइडेन सरकार ने ईरान द्वारा हमास को सहयोग दिए जाने की आशंकाओं के बीच नए प्रतिबंध लगा दिए हैं।
#2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, धार्मिक मामलों में नहीं पड़ना चाहते
देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि वह आम जनता को व्यापक तौर पर प्रभावित करने वाले धार्मिक मुद्दों में नहीं पड़ना चाहता है। ऐसे में वे सरकार को दिशा-निर्देश नहीं देंगे।
#3. अब पुरुष भी ले सकेंगे गर्भनिरोधक गोलियां
आईसीएमआर ने पुरुषों के लिए नया गर्भनिरोधक साधन तैयार करने में सफलता हासिल कर ली है। इसे RISUG नाम दिया गया है और इसकी सहायता से पुरुषों भी बिना कॉन्डोम के गर्भ निरोध में महिलाओं की सहायता कर पाएंगे।
#4. मिस्र ने कहा, हम नहीं देंगे फिलिस्तीनी जनता को आश्रय
मिस्र ने फिलिस्तीनी जनता को आश्रय देने से इनकार करते हुए कहा है कि ऐसा करना मिस्र को इजरायल के खिलाफ हमलों के एक आधार में बदल देगा।
#5. इजरायली नागरिकों की रिहाई में भारत करें मददः इजरायल
इजरायल के दूत नाओर गिलोन ने कहा है कि हम हमास के साथ लंबी लड़ाई के लिए तैयार है। उन्होंने भारत द्वारा दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए भारत द्वारा दी गई किसी भी तरह की मदद का स्वागत किया।
#6. फेस्टिव सीजन में एक्स्ट्रा ट्रेन चलाई जाएंगी
भारतीय रेलवे ने कहा है कि देश में फेस्टिव सीजन को देखते हुए कुल 34 पूजा स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी। यह कुल 377 फेरे लगाएंगे और इनके माध्यम से लगभग साढ़े पांच लाख यात्री देश में यात्रा कर पाएंगे।
#7. दो राज्यों के राज्यपाल बदले गए
केन्द्र सरकार ने झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को उड़ीसा और इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का नया राज्यपाल नियुक्त किया है।
#8. एयर इंडिया में हर हफ्ते शामिल होगा एक नया विमान
एयर इंडिया के सीईओ आलोक सिंह ने कहा है कि कंपनी 2024 के अंत तक हर हफ्ते एक नया विमान अपने बेडे में शामिल करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इश समय उनके बेड़े में करीब 190 बोईंग 737 एयरक्राफ्ट विमान शामिल है।
#9. आर्यन खान के वकील सना रईस खान के लॉयर लाइसेंस पर खतरा मंडराया
ड्रग्स केस में आर्यन खान का केस लड़ने वाला वकील सना रईस खान द्वारा बिग बॉस में भाग लिए जाने के बाद उनका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। इस संबंध में बांबे हाईकोर्ट के एकडवोकेट ने ऑब्जेक्शन किया है।
#10. Netflix देखना हुआ महंगा
विश्व के लोकप्रिय ओटीटी चैनल Netflix ने कुछ देशों में अपनी सब्सक्रिप्शन फीस बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कंपनी ने 90 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े थे। साथ ही पासवर्ड शेयरिंग पर भी रोक लगा दी थी।