Donald Trump: अमेरिकी कोर्ट ने राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित किया: व्हाइट हाउस की रेस के लिए चुनाव अभियान में जुटे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। कोलोराडो प्रांत की प्रमुख अदालत ने कैपिटल हिंसा मामले में मंगलवार को ट्रंप को अमेरिकी संविधान के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य करार दिया।
जयाप्रदा ने वारंट निरस्त कराने के लिए फिर लगाई कोर्ट में गुहार: आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में पूर्व सांसद जयाप्रदा ने फिर एमपीएमएलए कोर्ट में गैर जमानती वारंट निरस्त करने की गुहार लगाई है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। संभावना है कि बृहस्पतिवार को कोर्ट फैसला सुना सकती है।
Rajasthan CM: बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी मंगलवार देर शाम हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित कार एक नाले में जा घुसी। हालांकि, हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है।
INDI Alliance: ईवीएम के खिलाफ विपक्षी नेताओं की नाराजगी: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की चौथी बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस दौरान नेताओं ने ईवीएम और सांसदों के निलंबन पर चर्चा की। ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ नेताओं ने प्रस्ताव भी पारित किया है।
यह भी पढ़ें: किसी को फालतू में फोन कॉल किया तो लगेगा 2 लाख रूपये जुर्माना, पढ़ें नया नियम
IND vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में की वापसी: दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की है। उसने गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे वनडे को आठ विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
Donate For Desh: क्राउडफंडिंग अभियान में राहुल गांधी ने किया दान: कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग अभियान डोनेट फॉर देश शुरू किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मंगलवार को क्राउडफंडिंग अभियान में दान दिया। दान देने के बाद राहुल ने कहा कि प्रगतिशील भारत के लिए यह उनका योगदान है।
Gyanvapi Case : धार्मिक चरित्र वाली दलील पड़ी मस्जिद पक्ष पर भारी: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई के दौरान विश्वेश्वर मंदिर पक्ष की वह दलील मुस्लिम पक्ष पर भारी पड़ गई, जिसमें कहा गया था कि उपासना स्थल अधिनियम-1991 किसी स्थान के धार्मिक चरित्र को तय नहीं कर सकता। यह केवल स्थल के रूपांतरण पर रोक लगाने के लिए है।
IPL 2024 Auction: कुल 72 खिलाड़ियों पर लगी बोली: आईपीएल नीलामी खत्म हो चुकी है। इस मिनी ऑक्शन में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर थी। हालांकि, उनमें से केवल 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
यह भी पढ़ें: अब नहीं बचेंगे खालिस्तानी, एस जयशंकर ने कर दिया बड़ा ऐलान
गूगल को झटका: चुकाने होंगे 5,823 करोड़: सर्च इंजन गूगल को अमेरिका में करीब 5,823 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। मार्केट में एंड्रॉयड की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने के मामले में गूगल को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
निलंबित सांसदों को कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश पर रोक: ससंद के पूरे सत्र से निलंबित सासंदों के लिए लोकसभा सचिवालय ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में निलंबित सांसदों के लिए ससंद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है।