अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का समय हुआ घोषित:
22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए साकेत निलयम में रविवार को संघ परिवार की बैठक हुई।
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप जीता:
ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई।
यूएस के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी रोजलिन कार्टर का निधन:
पूर्व राष्ट्रपति और रोजलिन के पति जिमी कार्टर ने कहा कि जब तक रोजलिन इस दुनिया में थीं, मुझे हर वक्त एहसास होता था कि हां ऐसा कोई है, जो मुझे प्यार करता है और हमेशा करेगा।
यह भी पढ़े: मैदान में घुसकर Virat को पकड़ा, पुलिस ने उतरवाए फिलिस्तीन समर्थक के कपड़े
करोड़ों रुपये में बिकी नेपोलियन की टोपी:
नेपोलियन बोनापार्ट की एक टोपी ने रिकॉर्ड बनाया है। इसकी रविवार को पेरिस में नीलामी हुई, जिसने लगभग दो मिलियन यूरो यानी 17 करोड़ से ज्यादा रुपये में बिकी है और एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे कोरिया के लिए रवाना:
थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे कोरिया गणराज्य (आरओके) की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों की समझ को मजबूत करना है।
दक्षिणी लाल सागर में मालवाहक जहाज हाईजैक:
तुर्किये से रवाना हुआ जहाज भारत आ रहा था। हालांकि, इस्राइल और हमास के संघर्ष के बीच इस चौंकाने वाली घटना में दक्षिण लाल सागर में जहाज हाईजैक कर लिया गया।
शेन्निस पलासियोस बनी मिस यूनिवर्स 2023:
निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस ने मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब जीता है। ब्यूटी क्वीन ने इतिहास रच दिया, क्योंकि वह मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली अपने देश की पहली महिला हैं।
यह भी पढ़े: पलभर में टूटे करोड़ों दिल! कंगारुओं ने छीनी भारत से World Cup Trophy
युद्ध में पहली बार उतरी महिलाओं-पुरुषों की मिश्रित बटालियन:
इस्राइली सुरक्षा बल ने रविवार को बताया कि बटालियन के पुरुष और महिला सैनिक शांति शरणार्थी शिविर की इमारत को स्कैन कर रहे हैं। वे हथियारों का पता लगा रहे हैं।
मैच के दौरान कोहली से मिलने पहुंचा फलस्तीनी समर्थक गिरफ्तार:
युवक का नाम वेन जॉनसन है। वह मात्र 24 साल का है। जांच के दौरान पता चला कि जॉनसन आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी ऑस्ट्रेलिया में ऐसे ही मामलों में कई केस दर्ज हो चुके हैं।
आज महापर्व छठ की समाप्ति:
उपवास करने वाले व्रती भी अन्न-जल ग्रहण करेंगे। आज तड़के ही लोग घाट पर एकत्रित होने लगेंगे। सूर्योदय तक छठ मइया की पूजा की जाएगी, फिर चढ़ते सूर्य को व्रती अर्घ्य देंगे।