यूपी, बिहार समेत पूर्वोत्तर में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना: ओडिशा के तट के पास बने निम्न दबाव के प्रभाव से बुधवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, यूपी, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।
कनाडा ने अब संशोधित ट्रैवल एडवायजरी जारी की; कहा- जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने से बचें: कनाडा की अपडेटेड ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया, 'अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचें। आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है।
कनाडा-भारत विवाद में ब्रिटेन की एंट्री, विदेश मंत्री बोले- दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए: ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने कनाडा-भारत विवाद पर टिपप्णी की है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़े: Rahul Gandhi in Jaipur : कांग्रेस जयपुर में करने जा रही बड़ा खेला, देखती रह जाएगी BJP
आईसीसी की जांच में फंसे फिल्म निर्माता पराग सांघवी: फिल्म निर्माता, वितरक और वित्तदाता (फाइनेंसर) पराग सांघवी पर क्रिकेट मैचों के नतीजों पर सट्टा लगाने, मैच की प्रगति को प्रभावित करने और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान दुराचरण करने के आरोप लगे हैं।
तीन राज्यों में आज होने वाला कुर्मी संगठनों का रेल रोको आंदोलन स्थगित: पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कुर्मी संगठनों ने आज देश के तीन पूर्वी राज्यों में प्रस्तावित रेल नाकाबंदी प्रदर्शन को वापस ले लिया है।
दक्षिणी दिल्ली में अकेली रह रही वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत: दक्षिण-पश्चिमी जिले के किशनगढ़ थाना इलाके में अकेली रह रहीं कृष्णा देवी (80) की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। महिला फर्श पर पेट के बल गिरी हुई थीं और पेट में चाकू लगा हुआ था।
आईसीसी ने किया मैच फिक्सिंग रैकेट का खुलासा: एमिरेट्स टी10 लीग में शामिल 8 लोगों पर आईसीसी ने मैच फिक्सिंग से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस लिस्ट में 3 भारतीयों के भी नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़े: Alwar News: गहलोत सरकार ने पूरी की अलवर वासियों की डिमांड, लंबे समय से हो रही मांग को किया पूरा
दिल्ली-एनसीआर में चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक छापा: दिल्ली-एनसीआर के चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक हुई छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है। चार करोड़ की नकदी और करीब 10 करोड़ के जेवरात जब्त किए हैं।
बीईए ने कहा- ‘इंडिया’ के बहिष्कार से पत्रकारों की जान को खतरा: ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (बीईए) ने विपक्षी गठबंधन पर पत्रकारों का बहिष्कार कर उनकी जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुप्रिय प्रसाद ने कहा, विपक्षी गठबंधन से निर्णय तत्काल वापस लेने को कहा।
रूस से डेनमार्क के समुद्री रास्ते के बीच प्रयागराज का मर्चेंट नेवी कर्मी लापता: रूस से डेनमार्क के समुद्री रास्ते के बीच बैरहना निवासी मर्चेंट नेवी कर्मचारी विक्रम पटेल संदिग्ध हाल में लापता हो गए। पिछले 49 दिन से उनकी खबर नहीं मिली है।
यह भी पढ़े: Canada and India: निज्जर हत्याकांड के आरोपों पर भारत नाराज, कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने को कहा