बाइडन बोले- ट्रंप ने विद्रोह का समर्थन किया: अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। मामले में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ट्रंप ने निश्चित रूप से विद्रोह का समर्थन किया।
ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर फैसला आज: हिंदू पक्ष ने जहां सर्वे रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया है, वहीं मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि रिपोर्ट की प्रति यह शपथ पत्र लेकर दी जाए कि वह लीक नहीं की जाएगी।
आज ED के समक्ष पेश नहीं होंगे केजरीवाल: आम आदमी पार्टी के प्रमुख व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे। वह कल से 10 दिन विपश्यना के लिए चले गए हैं। संभवत: वह गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे।
जीपीएस सैटेलाइट के जरिए होगा हाईवे टोल कलेक्शन: केंद्र सरकार द्वारा राजमार्गों पर लगे मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए अगले साल मार्च तक जीपीएस आधारित टोल संग्रह प्रणाली सहित नई तकनीकों को लागू किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दी।
यह भी पढ़े: उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कहीं इंडिया गंठबंधन की मिमिक्री ना बन जाए
गठबंधन की बैठक में वाराणसी से मजबूत प्रत्याशी उतारने पर चर्चा: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में वाराणसी से मजबूत प्रत्याशी उतारने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से सांसद हैं।
निलंबित सांसद आज जंतर-मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन: विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता 140 से अधिक सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और संसद का मंचन करेंगे।
बिग बॉस तेलुगु 7 के विजेता पल्लवी प्रशांत गिरफ्तार: प्रशांत को पुलिस ने गैरकानूनी सभा और वाहनों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर धारा 147, 148, 290, 353, 427 आर/डब्ल्यू 149 आईपीसी और धारा 3 पीडीपीपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मुख्तार अंसारी से छीना गया डालीबाग भूखंड: करीब 2000 वर्गमीटर यानी 20,000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट में 72 सस्ते फ्लैट बनाएगा। यानी 36-36 फ्लैट के दो अपार्टमेंट बनेंगे। गरीबों को ये मकान डूडा की ओर से आवंटित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: अशोक गहलोत ने बाजू में काली पट्टी बांधकर ली शपथ, जानिए वजह
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न सम्मान के लिए भारत के दो युवा बैडमिंटन स्टार को चुना गया है।
मॉबलिंचिंग और नाबालिग से दुष्कर्म पर फांसी: इन विधेयकों में भीड़ हिंसा और नाबालिग से दुष्कर्म में फांसी की सजा का प्रावधान है। ट्रायल अदालतों को एफआईआर दर्ज होने के तीन साल में हर हाल में सजा सुनानी होगी। राजद्रोह को खत्म कर, उसकी जगह देशद्रोह को शामिल किया गया है।