उत्तर भारत में दो दिन और रहेगी शीतलहर: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले पांच दिन यानी 25 जनवरी तक उत्तर भारत में तापमान 6-20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। 22 और 23 जनवरी को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रह सकता है।
अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का विजयी आगाज: अपने पहले मैच में बांग्लादेश को भारत ने 84 रन से हराया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर सिमट गई।
रंग-बिरंगे फूलों से सजा राम मंदिर: राम मंदिर के लोकार्पण और रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा जा रहा है। इसके लिए दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मनमोहक विदेशी फूलों की खेप मंगाई गई है।
लंदन की गलियों में गूंजा जय श्री राम: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में ब्रिटेन में भी कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में हिंदू प्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार रैली में 325 से अधिक कार शामिल हुआ था। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने जय श्री राम के नारे लगाए।
यह भी पढ़े: Ram Mandir की सुरक्षा करेगा 400 किलो का दुनिया का सबसे बड़ा ताला
ईरान समर्थित समूहों ने इराक में अमेरिकी सैन्यअड्डे पर दागीं रॉकेट और बैलिस्टिक मिसाइलें: अमेरिकी सेना ने कहा कि कई सैन्य कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने हमले में एक इराकी सेवा का सदस्य घायल हुआ है।
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे विवेक अग्निहोत्री: उन्होंने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पा रहा हूं, क्योंकि मैं किसी अपरिहार्य कारण से 22 जनवरी को भारत में नहीं हूं। केवल राम जी ही जानते हैं कि मैं कितना दुखी हूं।”
गुटनिरपेक्ष आंदोलन के राष्ट्रअध्यक्षों ने की इस्राइल की आलोचना: उन्होंने इस्राइली सैन्य अभियानों की कड़ी निंदा की। बता दें, इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस्राइल के हमलों का विरोध हो चुका है। इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है।
दो महीने में ही मंदिर में चढ़ा 358 करोड़: दक्षिण भारत का प्रसिद्ध सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर हिंदू आस्था का मुख्य केंद्र है। इस बार मंडल-मकरविलक्कू के दो माह में मंदिर में कुल 357.47 करोड़ रुपये चढ़ाए गए हैं।
यह भी पढ़े: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में लगाया जाएगा पान का भोग, जानिए क्यों
सात्विक-चिराग ने पुरुष युगल के फाइनल में बनाई जगह: भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, एचएस प्रणय पुरुष एकल के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
गढ़वाल राइफल्स के बलिदानी गब्बर की बायोपिक परदे पर उतरने को तैयार: फिल्म 'वीसी 571' एक एक्शन-वॉर ड्रामा है। इस फिल्म में प्रथम विश्व युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शूरवीरों की गाथा को दर्शाया गया है।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…