गगनयान मिशन का पहला उड़ान परीक्षण आज: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज श्रीहरिकोटा परीक्षण रेंज से गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) के व्हीकल टेस्ट फ्लाइट (टीवी-डी1) का पहला परीक्षण करेगा। सुबह 7.30 बजे से देख सकेंगे सीधा प्रसारण।
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार: विश्व कप (ODI World Cup 2023) के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया है। वनडे विश्व कप में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार (Pakistan Lost Match with Australia) है।
राजनयिकों के भारत छोड़ने पर अमेरिका ने जताई चिंता: अमेरिका ने कनाडाई राजनयिकों के भारत छोड़ने पर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक बायन में कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के तहत अपने दायित्वों का पालन करेगा।
यह भी पढ़े: Election: ऐसे दावेदार भी,जो आवेदन में अपने काम गिना कर मांग रहे है टिकट
हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को छोड़ा: फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Palestine terrorist organization Hamas) ने दो बंधकों को रिहा किया है। ये दोनों अमेरिकी मां-बेटी हैं। अमेरिका के इलिनोइस प्रांत के इवांस्टन की रहने वाली मां-बेटी के पास इस्राइल की भी नागरिकता है।
जस्टिस एस रविंद्र भट का असामन्य रिटायरमेंट: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट (Ravindra Bhatt) शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। मुख्य न्यायाधीश के अमेरिका में होने के वजह से जस्टिस भट की विदाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में वर्षों से चली आ रही एक प्रथा टूट गई।
X लाया नया विज्ञापन- फ्री मेंबरशिप प्लान: एक्स के मालिक और अरबपति एलन मस्क (X owner and billionaire Elon Musk) ने अपने प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) के लिए दो नए प्रीमियम मेंबरशिप प्लान को लॉन्च करने घोषणा कर दी है। अभी इनकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े: India and Israel relations ऐसे बने राजनीतिक सहयोगी, दोस्ती हर दिन होती गई गहरी
एनसीआर में ईवी, सीएनजी व बीएस-6 डीजल बसें ही चलेंगी: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के शहरों में एक नवंबर से सिर्फ इलेक्ट्रिक (ईवी), सीएनजी और बीएस-6 डीजल बसों को ही संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।
आईबी के बाद अब केरन में एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन: अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) करने के तीन दिन बाद अब पाकिस्तान ने एलओसी पर उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सीमापार से गोलीबारी की है।
आज पूर्व पीएम नवाज शरीफ कर सकते हैं वतन वापसी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Former Prime Minister of Pakistan Nawaz Sharif) चार साल बाद शनिवार को वतन वापसी कर सकते हैं।तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में भी कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी निलंबित कर दी है।
सीएम योगी आज दोपहर से रामनगरी में देखेंगे दिवाली तैयारी: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) दोपहर 3:35 बजे रामकथा पार्क (Ramkatha Park) हेलीपैड पहुंचेंगे। 3:45 बजे हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।
यह भी पढ़े: 10th पास के लिए BTSC में 1300 वैकेंसी, सैलेरी होगी 30हजार