सीवर के नमूनों की जांच से पता चलेगा कोरोना का प्रसार: देश में कोरोना वायरस की निगरानी को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है। जांच, टीकाकरण और जीनोम सीक्वेंसिंग के अलावा सीवर सैंपलिंग को भी निगरानी तंत्र से जोड़ा है, ताकि आबादी में संक्रमण के प्रसार का सही अनुमान लगाया जा सके।
फुटपाथ पर पद्म श्री रखकर वापस लौटे बजरंग पूनिया: भारतीय पहलवान ने भारतीय कुश्ती संघ के नए प्रमुख संजय सिंह के विरोध में अपना पद्म श्री पुरस्कार लौटा दिया है। बजरंग ने लिखा "मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं। कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है। यही मेरा स्टेटमेंट है।"
भारतीय यात्रियों से भरे विमान को फ्रांस ने रोका, मानव तस्करी का शक: भारतीय यात्रियों से भरे एक विमान को फ्रांस में रोक लिया गया है। अंदेशा है कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है। फ्रांस में स्थित भारतीय मिशन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गाजा को लेकर प्रस्ताव यूएनएससी में पास: प्रस्ताव में पूरे गाजा पट्टी में मानवीय सहायता की तत्काल और निर्बाध डिलीवरी और इस्राइल-हमास के बीच संघर्ष को स्थायी रूप से खत्म कराने के लिए स्थितियां बनाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़े: PAN-Aadhar Link करने में देरी करने पर लगी 2125 करोड़ की पेनल्टी, जानिए कैसे
डोनाल्ड ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से झटका: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने के ट्रंप के अनुरोध को खारिज कर दिया। पिछले दिनों निचली अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य करार दिया था।
ठंड के बीच आज दिन में छाए रहेंगे बादल: मौसम में आए बदलाव के बाद शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है। दिन में बादल छाए रहेंगे। संभावना है कि सुबह तापमान में कुछ बढ़त होगी।
विवेक बिंद्रा ने पत्नी को पीटा, कान का पर्दा फटा: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी के साथ मारपीट करने का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि मोटिवेशनल स्पीकर ने कमरे में बंद कर पत्नी की पिटाई कर दी। पिटाई से पत्नी की कान का पर्दा फट गया।
गठबंधन का नाम भारत रखने के प्रस्ताव पर मची हलचल: जदयू सूत्रों के मुताबिक बैठक में नीतीश ने गठबंधन का नाम भारत रखने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बैठक में मौजूद सोनिया गांधी ने तत्काल खारिज कर दिया। नीतीश बेहद नाराज बताये जा रहे है।
यह भी पढ़े: भारत के 3 फेमस 'क्रिसमस डेस्टिनेशन', घूमकर आओ विदेश जैसा होगा फील
आईएमएफ की चेतावनी को भारत सरकार ने किया खारिज: आईएमएफ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत का ऋण-जीडीपी अनुपात, जो 2022/23 में 81% था, अनुकूल परिस्थितियों में इसी अवधि में घटकर 70% से नीचे आ सकता है।
एयरपोर्ट से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक रोड शो करेंगे पीएम मोदी: श्रीराम एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रोड शो भी करेंगे। प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन की शनिवार को होने वाली संयुक्त बैठक में इसकी तैयारी की रूपरेखा बनाई जाएगी।