भव्य राम मंदिर में पूजा आज से: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अनुसार, रामलला को हर घंटे फल-दूध का भोग लगेगा। हर रोज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मंदिर खुलेगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए मंदिर में दर्शन की अवधि 14 से 15 घंटे हो सकती है।
गलन वाली ठंड से मामूली राहत: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में दो दिनों से धूप खिलने से मौसम में कुछ गर्माहट महसूस की जा रही है लेकिन, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में अभी कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी हुई है।
अयोध्या बनेगा देश का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब शहर में हर साल कम-से-कम पांच करोड़ पर्यटकों के आने की संभावना है। यह संख्या स्वर्ण मंदिर और तिरुपति मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं से कहीं अधिक है।
सूरत के उद्योगपति ने दान किया रामलला का मुकुट: तीन किलोग्राम वजनी प्रतिकृतियों को सूरत के जौहरी ने बनाया है। गुजराती उद्योगपति मुकेश पटेल सूरत स्थित ग्रीनलैब डायमंड्स के प्रमुख हैं। पटेल ने भगवान राम की मूर्ति के लिए 11 करोड़ रुपये का स्वर्ण मुकुट उपहार में दिया है।
यह भी पढ़े: 23 January को रामलला मना रहे पराक्रम दिवस, सुभाष चंद्र बोस से है नाता
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके: भूकंप के झटके के कारण कई लोग घरों से बाहर निकल गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास है और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मांपी गई।
राहुल गांधी ने भाजपा-संघ पर साधा निशाना: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों दल देश की नींव पर लगातार हमला कर रहे हैं। लेकिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा भारत के विचार की रक्षा के लिए शुरू की गई है। बता दें, कांग्रेस की यात्रा अब असम से मेघालय पहुंच गई है।
दिन में छह बार होगी रामलला की आरती: पूरी पद्धति को व्यवस्थित किया गया है। अब रामलला की 24 घंटे के आठों पहर में अष्टयाम सेवा होगी। इसके अलावा रामलला की छह बार आरती होगी। आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे।
केजरीवाल बोले- प्रभु श्रीराम हमारे प्रेरणा स्रोत: उन्होंने कहा कि रामराज्य बहुत बड़ी चीज है और हम लोग बहुत छोटे हैं, भगवान श्रीराम हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। बता दें कि तीन दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का सोमवार को समापन होगा।
यह भी पढ़े: 26 January Weather : 26 जनवरी को राजस्थान में मौसम का हाल, जानिए कैसे मनेगा गणतंत्र दिवस
आज 23 जनवरी को हैं पराक्रम दिवस: भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस का नाता पराक्रम दिवस से है। हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस मनाया जाता है। यह दिन साहस को सलाम करने का है।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु: प्रभु श्रीराम के दर्शनों के लिए राम मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह भक्त पूजा करने और श्री राम लला के दर्शन करने के लिए मंदिर में उमड़ पड़े हैं।