घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत: जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और पंजाब, हरियाणा से लेकर राजस्थान व बिहार तक पूरा उत्तर पश्चिम भारत घने कोहरे और भीषण शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों तक राहत भी नहीं मिलेगी।
एनआईवी की टीम ने शुरू की जेएन.1 को अलग करने की प्रक्रिया: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिकों ने कोरोना के उप स्वरूप जेएन.1 को आइसोलेट यानी पृथक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें कामयाबी मिलने के बाद इस पर मौजूदा टीकों के असर का पता लगाया जाएगा।
एलओसी के पास मिला हथियारों का जखीरा: सुरक्षाबलों ने जम्मू के ज्यौड़ियां क्षेत्र के पटवार छन्नी दिवानू के नजदीक रविवार की सुबह ड्रोन से गिराए गए हथियारों के दो पैकेट बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया है।
विदेश मंत्री जयशंकर की रूस की पांच दिवसीय यात्रा आज से: विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया था कि विदेश मंत्री जयशंकर मॉस्को के साथ-साथ सेंट पीटर्सबर्ग भी जाएंगे। वह दोनों पक्षों के बीच चल रहे उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के तहत 25 से 29 दिसंबर तक रूस की यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़े: भारत के जहाज पर हुआ Drone Attack, हूती विद्रोहियों ने बनाया निशाना
भजनलाल सरकार के मंत्री 27 को ले सकते हैं शपथ: राजस्थान सरकार के नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समरोह की तैयारियां रविवार से राजभवन में शुरू हो गईं हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसमें 18 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
ब्रह्मोस से लैस आईएनएस इंफाल बनेगा नेवी का हिस्सा: आईएनएस इंफाल को मुंबई में नौसैनिक डॉकयार्ड में कमीशन किया जाएगा, इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसे 20 अक्तूबर को नौसेना को सौंपा गया था। इसका 75 प्रतिशत हिस्सा भारत में ही बना है।
तालिबान ने बांध बनाने में भारत से मदद मांगी: बलोचिस्तान के सूचना मंत्री जान अचकजई ने चेतावनी दी, अगर पाकिस्तान को शामिल किए बगैर तालिबान इस बांध पर आगे बढ़ेगा तो इसे दोनों देशों के बीच जंग की शुरुआत का पहला कदम माना जाएगा।
इस्राइल ने हमास के 200 ठिकानों पर किए हमले: इस्राइली सेना ने गाजा में 24 घंटे के भीतर हमास के 200 ठिकानों पर हमले किए। इन हमलों में फलस्तीन के 166 लोगों के मारे गए हैं। इस्राइली सेना को हमास के ठिकानों से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए।
यह भी पढ़े: राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा और हल्की बारिश, करौली में सर्दी ने बढ़ाई चिंता
MP में आज होगा मंत्रिमंडल का गठन: डॉ. मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार दोपहर में होगा। मुख्यमंत्री की आलाकमान से मुलाकात के बाद मंत्रियों के नाम पर मुहर लग गई है। सीएम सोमवार सुबह राज्यपाल से मिलेंगे। सीएम यादव ने मंत्रियों के शपथ की पुष्टि की है।
एक-दूजे के हुए अरबाज-शूरा: अरबाज खान, शूरा खान के साथ जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रख चुके हैं। अभिनेता-निर्माता ने 24 दिसंबर को शूरा के साथ निकाह कर लिया है। रवीना टंडन ने वीडियो पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है।
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…
जयपुर। राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रंगों के पर्व होली और…