#1. राजस्थान में आज विधानसभा चुनावों के लिए मतदान: आज राजस्थान में 16वीं विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे आरंभ हो गया था और सायं 6 बजे तक चलेगा। पीएम मोदी ने भी सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की है।
#2. BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखें बदली: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के फेज-2 एग्जाम की तारीखें बदल दी गई हैं। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, '14, 15 & 16 दिसंबर वाली परीक्षा अब 7, 14 और 15 दिसंबर को होगी।'
#3. संजय राउत के बयान पर भड़का इजरायल: भारत स्थित इजरायल दूतावास ने शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत के बयान पर ऐतराज जताते हुए अपना विरोध दर्शाया है। उल्लेखनीाय है कि उन्होंने ट्वीट पर यहूदी विरोधी पोस्ट की थी।
#4. ऑस्ट्रेलिया तोड़ेगा क्रिकेट स्टेडियम: ऑस्ट्रेलिया के गाबा स्थित उस ऐतिहासिक स्टेडियम को तोड़ने की तैयारी की जा रही है जहां पर भारत ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था। 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों को देखते हुए इस स्टेडियम को तोड़कर नया बनाया जाएगा जिसमें अधिक दर्शक बैठ सकेंगे।
#5. भारत ने तैयार की छह दुर्लभ बीमारियों की दवाईयां: भारतीय वैज्ञानिकों ने करोड़ों रुपए की कीमत वाली छह दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए आठ दवाईयां तैयार की है। अब इनके इलाज का खर्चा कुछ लाख रुपए ही रह जाएगा। चार दवाईयों को मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है जबकि बाकी चार के लिए अनुमति का इंतजार है।
#6. चीन में तेजी से फैल रही रहस्यमय बीमारी: कोरोना के बाद अब चीन में एक और रहस्यमय बीमारी फैल रही है। सांस संबंधित इस बीमारी को फिलहाल निमोनिया कहा जा रहा है। इसकी संक्रामकता और असर को देखते हुए भारत सरकार भी देश में विशेष सुरक्षा बरत रही है।
#7. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की आप सरकार को दिए निर्देश: सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी को निर्देश दिए हैं कि वह केन्द्र सरकार द्वारा सुझाए गए पांच नामों में से किसी एक को चुन कर तुरंत एक घंटे के अंदर दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त करें। कोर्ट ने केन्द्र सरकार को भी 28 नवंबर की सुबह तक दस नामों की लिस्ट केजरीवाल सरकार को देने के निर्देश दिए हैं।
#8. उत्तराखंड सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने में लग सकता है अधिक समय: अभी उत्तराखंड सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने में अभी और समय लग सकता है।
#9. भाजपा नेता ने ममता बनर्जी के बयान पर दिया विवादास्पद बयान: वरिष्ठ भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा है कि दाउद इब्राहिम ममता बनर्जी के पसंदीदा है। यदि वह यूपी के आजमगढ़ से चुनाव लड़ें तो निश्चित रूप से 99 फीसदी चांस है कि वह जीत जाएगा।
#10. तमिल एक्टर मंसूर अली खान ने तृषा से मांगी माफी: अभिनेत्री तृषा कृष्णन के विरुद्ध विवादास्पद कमेंट करने वाले तमिल एक्टर मंसूर अली खान ने सोशल मीडिया पर उनसे क्षमा मांगी है।