गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज: पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की आदमकद प्रतिमा का चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज में तमिलनाडु के सीएम व द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को अनावरण किया। उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्य अतिथि बनाया।
किन्नर नीतू ने कराई 10 गरीब बेटियों की शादी: किन्नर नीतू मौसी ने सोमवार को सामूहिक विवाह समारोह में 10 गरीब बेटियों की शादी करवाई है। मंडप में हिंदू रीति-रिवाज के साथ आठ बेटियों की शादी वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ तो दूसरी ओर आयतों के बीच दो मुस्लिम बेटियों का निकाह कराया गया।
वाराणसी में 22 लाख दीयों से जगमगाए घाट: देव दिवाली के अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर 85 घाटों पर 12 लाख और जन सहभागिता से लगभग कुल 22 लाख दीप काशीवासी के घाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जलाए गए। वाराणसी में जैसे-जैसे शाम हुई शहर स्वर्ग सा नजर आने लगा।
यह भी पढ़े: Phalodi Satta Bazar का बड़ा दावा, मतदान के बाद इस पार्टी की बन रही सरकार
एलजी ने 'आप' सरकार को दिया झटका: इस समिति में स्थायी और अतिरिक्त स्थायी वकील को जगह दी गई थी। इन्हें समिति का अध्यक्ष और सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक यह साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के निर्देशों का उल्लंघन है।
ब्रिटेन में पहली बार मिला स्वाइन फ्लू का इंसानी मरीज: यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (एचएसए) ने बताया कि पीड़ित को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, इसलिए वह डॉक्टर के पास परीक्षण के लिए पहुंचा था। यहां जांच के दौरान पता चला कि उनमें स्वाइन फ्लू का नया स्ट्रेन पाया गया है।
पंजाब विधानसभा का पांचवां सत्र आज से: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को संकेत दिए कि सरकार विधानसभा सत्र में अनेक लोकहित के बिल पारित करने का जा रही है। हालांकि उन्होंने इन बिलों का खुलासा नहीं किया। सत्र मंगलवार 28 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
'आप' विधायक सोमनाथ भारती की जेब से निकाला फोन: आरोपी की पहचान हजरत निजामुद्दीन निवासी करन के रूप में हुई है। वह बेघर है। उसके खिलाफ पहले से चोरी और झपटमारी के तीन मामले दर्ज हैं। मामला दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके का है।
यह भी पढ़े: IPL 2024 के लिए सभी 10 टीमों ने जारी की रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की पूरी लिस्ट, यहां देखें
पाकिस्तान में भूकंप से कांपी धरती: भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पाकिस्तान में सुबह 03:38 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर भारत के भी कुछ हिस्सों पर रहा। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
बांदीपोरा में मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस ने मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक रोहिंग्या सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान सुबूत एकत्रित करने के बाद ही गिरफ्तारियां की गई हैं।
हरियाणा सरकार ने चला चुनावी दांव: मंत्रिमंडल की बैठक में पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए में शामिल अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी, राय सिख जातियों को हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया। अब इन जातियों को अनुसूचित जाति वर्ग का लाभ मिलेगा।