#1. आर्चरी सेमीफाइनल में पहुंचा भारत: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के 12वें दिन भारतीय दल को कई मेडल जीतने की उम्मीद है। स्क्वाश में सौरव घोषल फाइनल में पहुंच चुके है। घोषाल को गोल्ड मेडल का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। इसी के साथ ही भारत आर्चरी के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। बैडमिंटन और स्कवाश पर भी नजरें रहेंगी।
#2. सिक्किम में फ्लैश फ्लड से हुई 14 लोगों की मौत: उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटने से तीस्ता नदी बेसिन में अचानक से बाढ़ आ गई। इस हादसे के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 102 अन्य लापता हो गए है। इस हादसे में 26 लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
यह भी पढ़े: अपने ही जाल में फंसी चीनी पनडुब्बी!PLA के 55 ऑफिसर्स की मौत,जानिए चेन एंड एंकर ट्रैप के बारे में
#3. पीएम मोदी की गहलोत के गढ़ में जनसभा आज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जोधपुर आएंगे। पीएम मोदी सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य तथा उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
#4. गुलाबी ठंड की हुई उत्तराखंड में शुरूआत: उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। पहाड़ों पर गुलाबी ठंड की दस्तक हो गई हे। साथ ही जल्द ही बर्फबारी की भी शुरूआत हो जाएगी। आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पहाड़ों में सुबह और शाम ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम सुहावना बना रहेगा।
#5. अमित शाह की मौजूदगी में सुरक्षा एजेंसियों की बैठक होगी आयोजित: आतंकवाद पर अंकुश लगाने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से निर्मूल करने की तैयारी में जुट गई है। कश्मीर में भी आतंकी हिंसा में 10 सालों में 85 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। रणनीति पर विचार करने के लिए आतंकरोधी अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों का सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे।
#6. मध्य प्रदेश में लगेंगी रोजगार की झड़ियां: मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुज बज चुकी है। इसके साथ ही सभी नेता चुनाव को अपने पाले में खींचने की पुरजोर कोशिश कर रहे है। पीएम मोदी एमपी के जबलपुर में दौरा करने वाले है। इस दौरान मध्य प्रदेश में 12600 करोड़ रूपए की सौगात देंगे।
#7. फुकरे ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर: कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फुकरे फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही 7वें दिन जमकर कमाई की। दर्शकों को फिल्म बेहर पंसद आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदेर्शन कर रही है।
#8. आप सांसद संजय सिंह को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने राज्य सभा सांसद तथा आम पार्टी नेता संजय सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। संजय सिंह को रिमांड की मांग को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी कोर्ट से संजय सिंह की रिमांड की मांग करेगी।
यह भी पढ़े: पांच हजार बर्थ में एक केस,सिर के बराबर की गांठ,10 महीने की बच्ची का सफल ऑपरेशन
#9. नौ अक्टूबर को होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आगामि 9 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस बैठक के दौरान महिला आरक्षण अधिनियम से लेकर जाति जनगणना तक विभिन्न मुद्दुं पर चर्चा होगी। बैठक के दौरान मौजूदा राजनीतिक हालात, जाति आधारित जनगणना तथा महिला आरक्षण कानून पर चर्चा होने की भी संभावना है।
#10. यूसीसी का ड्राफ्ट जल्द सौंपा जाएगा सरकार को: उत्तराखंड में समान नागरिक संहित लागू करने के दृष्टिगत विशेषज्ञ समिति जल्द ही इसका ड्राफ्ट राज्य सरकार को सौंप सकती है। इसके साथ ही यह भी उम्मीद लगाई जा रही है की अमित शाह से नई दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान इस विषय पर भी चर्चा हुई है।