Categories: भारत

TOP 10 – 31 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें

 

  • मुंबई में 'इंडिया' गठबंधंन की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू
  • आज भी मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार
  • एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज
  • जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आएंगे कनाडा के पीएम ट्रूडो
  • जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने उतरेंगे नीरज
  • नई दिल्ली से सजावटी गमले चोरी, फ्लैक्स भी फाड़े
  • गौतम ऋषि के पवित्र स्थल में ब्लास्टिंग कर हो रही चोरी
  • अशोक गहलोत बोले- ज्यूडिशियरी में भयंकर भ्रष्टाचार
  • भारत में 8:37 पर दिखाई दिया सुपर ब्लू मून
  • ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी

मुंबई में 'इंडिया' गठबंधंन की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू: भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की दो दिवसीय बैठक आज से मुंबई में होगी। इसमें इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के संयोजक का नाम तय करने के अलावा समन्वय समिति का गठन किए जाने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़े: NDA vs I.N.D.I.A: नारियल की दुकान पर I.N.D.I.A पर भारी पड़ रहा NDA, वजह जान चौंक जायेंगे आप

 

आज भी मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार: हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट होगी। जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 5 मिनट पर होगा। 

 

एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ आगाज: टूर्नामेंट के पहले मैच में उसने नेपाल को 238 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 151 रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को अगला मैच दो सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़े: कब और कहां होंगे Asia Cup 2023 के मैच? यहां देखें सभी मैचों का शेड्यूल और टीम स्क्वाड

 

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आएंगे कनाडा के पीएम ट्रूडो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 9 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा करेंगे। नई दिल्ली यात्रा से पहले, ट्रूडो आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया और उसके बाद द्विपक्षीय यात्रा के लिए सिंगापुर जाएंगे।

 

जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने उतरेंगे नीरज: विश्व चैंपियन बनने के चार दिन बाद ही नीरज चोपड़ा के सामने इस सत्र में अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखने की चुनौती है। नीरज बृहस्पतिवार को डायमंड लीग में उतरने जा रहे हैं। अब तक उन्हें इस सत्र में एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। नीरज रविवार को बुडापेस्ट में 88.17 मीटर भाला फेंक कर पहली बार विश्व विजेता बने हैं।

 

नई दिल्ली से सजावटी गमले चोरी, फ्लैक्स भी फाड़े: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों पर सजावट के लिए लगाए जा रहे गमले रात के अँधेरे में चोरी होने लगे है। चोरों ने 50 से अधिक पोस्टर भी फाड़ दिए है। स्मार्ट टॉयलेट ब्लाॅक के बाहर लगे जी 20 के फ्लैक्स को भी ब्लेड से फाड़ दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों में गमलों को  कार पर रखते देखा गया है। 

 

यह भी पढ़े: I.N.D.I.A Prime Minister Candidate: केजरीवाल हो विपक्ष के प्रधानमंत्री उमीदवार, AAP का बड़ा बयान

 

गौतम ऋषि के पवित्र स्थल में ब्लास्टिंग कर हो रही चोरी: कुल्लू जिले की गड़सा घाटी के तहत आने वाले मनिहार गांव के देवता गौतम ऋषि के पवित्र स्थल गौमुखी में ब्लास्टिंग कर क्रिस्टल निकाला जा रहा है। क्रिस्टल माफिया पवित्र स्थल में कीमती क्रिस्टल निकालकर चांदी कूट रहा है।

 

अशोक गहलोत बोले- ज्यूडिशियरी में भयंकर भ्रष्टाचार: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ज्यूडिशियरी में करप्शन के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा- आज ज्यूडिशियरी में भयंकर भ्रष्टाचार हो रहा है। मैंने सुना है कि कई वकील तो जजमेंट लिखकर ले जाते हैं। वही जजमेंट आता है। ज्यूडिशियरी के अंदर यह क्या हो रहा है? चाहे लोअर ज्यूडिशियरी हो या अपर, हालात गंभीर हैं। देशवासियों को सोचना चाहिए।

 

भारत में 8:37 पर दिखाई दिया सुपर ब्लू मून: रक्षाबंधन पर आज फुल मून, सुपरमून और ब्लू मून तीनों एक साथ दिखाई दिए। इस खगोलीय घटना को 'सुपर ब्लू मून' कहा जाता है। भारत में सुपर ब्लू मून रात 8 बजकर 37 मिनट पर दिखाई दिया। ये रोजाना की अपेक्षा 14 प्रतिशत बड़ा और ज्यादा चमकदार था। ये घटना तब होती है, जब चंद्रमा पृथ्वी के करीब आता है। अब अगला सुपर ब्लू मून 13 साल बाद 2037 में दिखाई देगा।

 

ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी: अमिताभ बच्चन के साथ रक्षा बंधन मनाने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बच्चन परिवार देश में नंबर 1 है और आज उन्हें पूरे परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न कहकर पुकारा। उन्होंने कहा- मैं आज बहुत खुश हूं। मैंने आज अमिताभ को राखी बांधी है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने ममता बनर्जी को अपने घर चाय पर बुलाया था।

 

यह भी पढ़े: राखी पर गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा, अब आपको रोज मिलेंगे इतने रूपये

Aakash Agarawal

Recent Posts

किसान भाई ने उगाया 1200 किलो का कद्दू! जानिए खेती की ये जादुई तकनीक

Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…

18 घंटे ago

किसान भाई एकबार खरीद लें ये धांसू फोन!​ जिंदगीभर खराब नहीं होगा

जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…

1 दिन ago

The Secret Behind Saumic Craft Success in Helping Artisans!

India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…

4 दिन ago

Saumic Craft: Helping India to Start ₹0 Investment Businesses

In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…

4 दिन ago

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रखे अपने दिल के स्वास्थ्य का ख्याल

World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…

4 दिन ago

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

7 दिन ago