Categories: भारत

TOP TEN – 8 जुलाई 2023 Morning News की ताजा खबरें

हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में  बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खासखास खबरों के साथ……

 

  • तेलंगाना को देंगे पीएम मोदी 6100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात
  • कूचबिहार में मतदान केंद्र को उपद्रवियों ने बनाया निशाना
  • हिमाचल, दिल्ली सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश
  • बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने
  • सौरव गांगुली के वीडियो ने मचाई फैंस के बीच हलचल
  • बढ़ती सब्जियों की कीमत से बिगड़ा रसोई का बजट
  • शाहरुख खान को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान
  • पशु बलि रोकने की मांग, याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
  • राहुल गांधी पहुंचे सोनीपत के गोहाना
  • उड़ीसा ट्रेन हादसे में तीन रेलकर्मी हुए गिरफ्तार

 

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। तेलंगाना दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6100 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भद्रकाली मंदिर में दर्शन भी करेंगे। भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वांरगल यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

2. पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान आरंभ हो चुका है। एक ही चरण में 22 जिलों के वोट डाले जाएंगे। पश्चिम बंगाल में पंचायत, जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही बंगाल में हिंसा बरकरार है। चुनाव के बीच मतदान केंद्र पर उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ कर दी गई।

3. मानसून की दस्तक के बाद से ही देश भर में बारिश का दौर लगातार जारी है। कहीं बारिश कहर बनकर टूट रही है तो कहीं बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो रहा है। राजधानी दिल्ली सहित हिमाचल प्रदेश, गुजरात, असम में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बरसात के कारण आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिल रही है। कर्नाटक की बात करें तो कर्नाटक में बरसात आफत बनी हुई है। कई राज्यों में बरसात तेज हो रही है तो कई राज्यों में बरसात की गति धीमी हो रही है।

4. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद जिले में झड़प देखने को मिली। मतदान शुरू होने से पहले ही तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ भगाया। वहीं पुलिस ने घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया है।

5. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली आज 51 साल के हो गए हैं। सौरव गांगुली आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच सौरव गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है सोशल मीडिया अकाउंट पर। सौरव गांगुली के वीडियो शेयर करने के बाद फैंस में हलचल शुरू हो गई है। इस वीडियो में सौरव गांगुली ने अपनी कई सारी यादें ताजा की है। इस वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।

6. टमाटर पहले ही शतक जड़ चुका है। और अब टमाटर दूसरा शतक लगाने के लिए तैयार है। टमाटर के साथ-साथ बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। सब्जियों की बढ़ती कीमत ने रसोई का बजट हिला दिया है। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि 10 दिन में सब्जियों के दाम गिरना शुरू हो जाएंगे, लेकिन हो उसके बिल्कुल विपरीत रहा है। सब्जियों के दाम घटने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। टमाटर 180 किलो बेचा जा रहा है। वही बाकी सब्जियां भी शतक जड़ने के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है।

7. बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान को लेकर पाकिस्तान की एक्ट्रेस महनूर बलोच ने एक बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस बयान के बाद शाहरुख खान के फैंस काफी नाराज हुए हैं। शाहरुख खान के फैंस को यह बयान रास नहीं आ रहा है। शाहरुख खान को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर ने कहा शाहरुख खान को एक्टिंग नहीं आती है। शाहरुख खान एक अच्छे बिजनेसमैन है और उन्हें पता है मार्केट में खुद को कैसे रखना है।

8. पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रविधान की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। धर्म के नाम पर जानवरों की बलि देने पर रोक की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी। इस याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पीठ द्वारा की जा रही थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।

9. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक से शनिवार सुबह दिल्ली से सटे सोनीपत के दौरे पर निकल पड़े। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों से बातचीत की साथ ही राहुल गांधी ने खेत में खड़े ट्रैक्टर को भी चलाया। इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों के साथ मिलकर खेतों में धान की रोपाई भी की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने किसानों को राहुल गांधी के पास जाने से रोक दिया। राहुल गांधी ने किसानों से काफी देर चर्चा की।

10. ओडिशा के बालासोर में कुबेर ट्रेन हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। इस हादसे के बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई ने जांच करते हुए तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने तीन रेल कर्मचारियों को गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दरअसल तीनों रेलकर्मी पहले से ही जानते थे कि कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे में कई परिवारों के घर उजड़ गए थे।

Morning News India

Share
Published by
Morning News India

Recent Posts

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 दिन ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

1 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

1 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

1 सप्ताह ago

प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष बने टिल्लू रूंडल

Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…

1 सप्ताह ago

विजय शर्मा बने नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव

National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…

1 सप्ताह ago