नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर से हाल ही में एक बड़ी घटना सामने आई है। अचानक मंदिर में कुछ लोग जबरन घुसकर चादर चढ़ाने की कोशिश करने लगे। गार्ड ने उनका रोका तो बहस शुरु कर दी। आखिरकार उन्हें मंदिर में जाने में सफलता नहीं मिली और वापस लौटना पड़ा। मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने मंगलवार को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। मामले की जांच के लिए डिप्टी सीएम फड़नवीस ने एसआईटी गठित की है।
नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर का एर वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में यह सारी घटना होते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग सिर पर चादर रखकर मंदिर के गेट में प्रवेश करते हैं। खबरों के अनुसार चादर चढ़ाने आने वाले कई लोग साथ थे। गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तब लंबी बहस के बाद वापस लौटे। मंदिर ट्रस्ट की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
मंदिर में केवल हिंदुओं को प्रवेश
मंदिर ट्रस्ट के इस मंदिर में केवल हिंदुओं को ही प्रवेश की अनुमति है। नासिक का त्र्यंबकेश्वर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल है। इस घटना के बाद तनाव का माहौल बन हुआ है। मंदिर परिसर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को इस मामले की जांच के लिए SIT गठित करने का आदेश दिया। यह टीम न केवल इस घटना की जांच करेगी बल्कि पिछले साल हुई इस तरह की अन्य घटनाओं की भी जांच करेगी।