- सीट शेयरिंग पर बैठक में होगा फैसला
- कई पार्टियों ने ठोकी PM पद की दावेदारी
- मुंबई बैठक में 28 दल होंगे शामिल
I.N.D.I.A Alliance Mumbai Meeting: भारत के सभी मुख्य विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक आज 31 अगस्त, गुरूवार को मुंबई में होनी हैं। यह दो दिवसीय बैठक है जो 31 अगस्त और 1 सितंबर तक चलेगी। गठबंधन में शामिल अलग-अलग दलों के बड़े नेता मुंबई पहुंचने लगे है। बैठक में 26 दलों के अलावा 2 और नए दलों के शामिल होने की उम्मीद है। जैसे ही सभी बड़े नेता तय स्थान पर पहुंच जाएंगे तो बैठक शुरू हो जायेगी। यह बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होने वाली हैं, जिसका संभावित टाइम 10 बजे का हैं। बैठक के दौरान होने वाले खर्चे को वहन करने के लिए उद्धव शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने हामी भरी है।
यह भी पढ़े; NDA vs I.N.D.I.A: नारियल की दुकान पर I.N.D.I.A पर भारी पड़ रहा NDA, वजह जान चौंक जायेंगे आप
सीट शेयरिंग पर बैठक में होगा फैसला
मुंबई में होने वाली इस बैठक में देश की सभी लोकसभा सीटों पर संयुक्त रूप से एक उम्मीदवार उतारने पर फैसला होने की संभावना हैं। साथ ही गठबंधन के संयोजक का नाम तय होगा। कई दिनों से ख़बरें हैं कि मुंबई बैठक में संयोजक, चेयरपर्सन और प्रधानमंत्री उम्मीदवार (I.N.D.I.A Prime Minister Candidate) के नाम का एलान हो सकता है। बैठक में तय किया जाना निश्चित हैं कि कौनसी पार्टी किस राज्य में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़े; I.N.D.I.A Prime Minister Candidate: केजरीवाल हो विपक्ष के प्रधानमंत्री उमीदवार, AAP का बड़ा बयान
कई पार्टियों ने ठोकी PM पद की दावेदारी
बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi), जदयू ने नितीश कुमार (Nitish Kumar), तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवसेना-यूबीटी ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नाम को विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री चेहरे के रूप में आगे बढ़ाया हैं। लेकिन अंतिम निर्णय बैठक के बाद पता चलेगा।
मुंबई बैठक में 28 दल होंगे शामिल
पटना और बेंगलुरु में हुई 'इंडिया' की बैठक में गठबंधन में 26 दल शामिल थे। लेकिन मुंबई की बैठक में यह कुनबा बढ़ने की उम्मीद व्यक्त की गई हैं। कहा जा रहा है कि इस गठबंधन में 2 और दल इसमें शामिल होंगे। जिसके बाद विपक्षी महागठबंधन में कुल दलों की संख्या 28 हो जायेगी। गठबंधन के सूत्रधार माने जाने वाले नितीश कुमार ने कहा है कि आने वाले समय में देश के और भी राजनीतिक दल इस गठबंधन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े; JP नड्डा महासचिवों के साथ बातचीत कर बनाएंगे चुनावी रणनीति, कांग्रेस के खिलाफ खेलेंगे बड़ा गेम