सरकारी पैसे और इंसानी जान से खिलवाड़ कोई आम बात नहीं है। किसी भी बड़े सरकारी प्रोजेक्ट में यह कई बार देखने को मिलता है। ऐसा ही ताजा मामला हुआ है हिमाचल में। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बीती रात एक निर्माणाधीन पुल टूट गया। करोड़ों की लागत से तैयार हो रहा यह पुल तैयार होने की ओर था। जिसका निर्माण हमीरपुर में चल रहा था। इस पुल के निर्माण कार्य में करीब 2.42 करोड़ का खर्च आने वाला था। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को जिस वक्त यह पुल गिरा उस वक्त किसी के वहां न होने से कोई हताहत नहीं हुआ है।
काम होने वाला था पूरा
75 मीटर लंबे इस पुल का निर्माणकार्य 2021 से चल रहा था। वहीं कुछ समय बाद इस पुल का कार्य पूरा भी होने वाला था। करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से बन रहा यह पुल वहां के विकास में काफी सहायक साबित होता। हमीरपुर में कोट जाहू रोड पर बन रहे इस पुल के अब तक तीन स्लैब रखे जा चुके थे। जानकारों के मुताबिक यहां से एक स्लैब की शटरिंग हटाए जाने के कुछ देर बाद ही यह पुल गिर गया।
खामियों को किया जाना था दूर
कुछ समय पहले ही पुल के हो चुके निर्माणकार्य का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। पब्लिक वक्र्स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी के मुताबिक पुल के निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां पाई गई थी। जिन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए गए थे। इस पुल के लिए निर्माण का ठेका 2020 में दिया गया था। अब इस पुल के निर्माण में रही कमियों की जांच करने आदेश दिए जा चुके हैं।