भारत

Union Budget 2024 Live Updates: यहां देखें बजट में किसे क्या मिला, पढ़े लाइव अपडेट्स

Union Budget 2024 Live Updates: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज संसद में पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को अपना लगातार रिकॉर्ड सातवां बजट पेश कर रही है। आम चुनावों के बाद पेश किये जा रहे है इस बजट से देश के हर वर्ग की छोटी-बड़ी उम्मीदें टिकी हुई है। किसानों, महिलाओं और युवाओं को बजट से बड़ी आस हैं। चलिए जानते है आज पेश हुए केंद्रीय बजट में किसे क्या दिया गया है –

कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये

  • – बजट में किसानों और कृषि क्षेत्र के 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • – इस फंड से कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।

पहली बार नौकरी पाने वालों को तोहफा

  • -फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन मिलेगा।
  • – यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए तीन किस्तों में जारी किया जाएगा।
  • – ईपीएफओ में पंजीकृत लोगों को यह मदद मिलेगी, जिसकी अधिकतम राशि 15 हजार रुपये होगी।
  • – योग्यता सीमा एक लाख रुपये प्रति माह होगी। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा।

एक करोड़ युवाओं को 5 साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका

  • – 12 महीने की होगी इंटर्नशिप अवधि।
  • – युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता भी मिलेगा।
  • – एकमुश्त मदद के रूप में छह हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • – प्रशिक्षण का खर्च और इंटर्नशिप की 10 फीसदी लागत कॉर्पोरेट वहन करेगा।

जानिए आंध्र प्रदेश को बजट 2024-25 में क्या मिला

  • – बहुपक्षीय विकास एजेंसियों के जरिये प्रदेश को वित्तीय सहायता की सुविधा दी जायेगी।
  • – चालू वित्त वर्ष में 15 हजार करोड़ और आगामी वर्षों में अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था।
  • – पोलावरम सिंचाई परियोजना को जल्दी पूरा कराने के लिए पूरी तरह सरकार प्रतिबद्ध।
  • – विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे में कोप्पार्थी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे पर जोर।
  • – आर्थिक विकास के लिए पूंजीगत निवेश के लिए एक वर्ष तक अतिरिक्त आवंटन।
  • – रायलसीमा, प्रकाशम और उत्तर तटी आंध्र प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों के लिए अनुदान।

बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र बनेगा

  • – 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित होगा।
  • – बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।
  • – बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम होगा।

सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत

  • – योजना के तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
  • – इसके तहत 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिलेगी।

धार्मिक पर्यटन बढ़ाने पर रहेगा सरकार का जोर

  • – बोधगया के महाबोधि मंदिर के लिए होगा कॉरिडोर निर्माण।
  • – गया के विष्णुपद मंदिर के लिए कॉरिडोर बनेगा।
  • – राजगीर के तीर्थ क्षेत्रों का भी होगा विकास।
  • – नालंदा को भी पर्यटन केंद्र के रूप में संवारा जाएगा।

सोना-चांदी होगा सस्ता

  • सीमा शुल्क छह फीसदी घटाया जाएगा।
  • प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी सीमा शुल्क घटाया जाएगा।

कैंसर मरीजों के लिए बजट में बड़ा ऐलान

  • -कैंसर की तीन और दवाओं को पूरी तरह सीमा शुल्क मुक्त किया जाएगा।
  • -एक्सरे ट्यूब, फ्लैट पैनल डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाया जाएगा।

बजट में बड़ा एलान

  • मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा

ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए बजट में बड़ा ऐलान

  • – टीडीएस को एक फीसदी से घटाकर 0.1 फीसदी किया गया।
  • – टीडीएस भरने में देरी को अपराध भी नहीं माना जाएगा।
Aakash Agarawal

Recent Posts

झोपडी में आग लगने से घरेलू सामान सहित 20 हजार जलकर राख

Alwar News :  रैणी। अलवर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी स्थित कोठारी का बास…

4 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा, जुबेर खान के परिजनों से की मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma Alwar visit :  अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma)…

6 घंटे ago

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली गहलोत की पोल, 10 बड़े घोटालों से उठाया पर्दा

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीना इन दिनों…

6 घंटे ago

Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्‌टी!

Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh…

7 घंटे ago

Delhi Politics: दिल्ली CM रेस में ये 5 दिग्गज, ये 13 लोग तय करेंगे दिल्ली का नया मुखिया

Arvind Kejriwal : जयपुर। CM अरविंद केजरीवाल ने जबसे सीएम पद से इस्तीफा देने का…

8 घंटे ago