जयपुर। अब अगर आपने किसी को बेहवजह फोन कॉल किया तो 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर नया टेलिकॉम बिल पेश किया गया है जिसमें अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर 50000 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस नियम का सीधा सा मतलब ये है कि यदि आप भी अनचाही कॉल से परेशान हैं तो अब राहत मिलने वाली है। क्योंकि अब इस नए बिल की वजह से अनचाही कॉल आना रूक जाएंगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में अनचाही कॉल की संख्या में इजाफा हुआ है। इसमें प्रमोशन और बैंक कॉल्स में बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए ट्राई (TRAI) की ओर से कई सुझाव दिए गए हैं। परंतु टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से इसको लेकर ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस वजह से सरकार ने सख्ती दिखाते हुए नए टेलिकॉम बिल में जुर्माने का प्रावधान कर दिया है। अब माना जा रहा है कि अब लोगों को अनचाही कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा।
इस भारत सरकार ने इस नए टेलिकॉम बिल में कई तरह के संशोधन किए हैं। सरकार की तरफ से इसमें टेलिकॉम कंपनियों को राहत दी गई है। जिसके तहत पेनल्टी की रकम को 50 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ किया गया है। इसके साथ ही ग्राहकों के प्रति नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने में भी इजाफा किया गया है। साथ ही OTT के लिए नियमों को तय किया है।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…