UP Ambulance Case: ये दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का है। जहां एक ओर तो पति एंबुलेंस में पीछे जीवन के लिए जूझ रहा था वहीं आगे निजी एंबुलेंस चालक और उसका साथी चलती गाड़ी में मरीज की पत्नी के साथ शर्मनाक हरकतें कर रहे थे। सफल नहीं हुए तो पति का ऑक्सीजन मास्क ही निकाल कर फेंक दिया और गाड़ी से बाहर फेंक दिया। यही नहीं पत्नी के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। 112 से मदद मिलने पर बीमार पति को बस्ती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां से गोरखपुर जाते समय उसकी भी सांसों ने नाता तोड़ दिया। मामले में रविवार को महिला ने गाजीपुर, लखनऊ थाने में तहरीर दी है।
घर लौट रही थी महिला
इस महिला ने बांसी कोतवाली क्षेत्र से 28 अगस्त को बीमार पति को लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पैसे कम पड़ने के कारण महिला प्राइवेट एंबुलेंस बुक कर पति और 17 साल के भाई के साथ घर के लिए रवाना हुई। इसी दौरान करीब बीस किलोमीटर बाद एंबुलेंस चालक ने उसे पुलिस गाड़ी चेक करती है का हवाला देते हुए आगे बैठा लिया।
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN : पिछले 2 साल में 10 टेस्ट हार चुका है पाकिस्तान, देखें ये शर्मनाक रिकॉर्ड
150KM तक दरिंदगी भरा सफर
मजबूरी में आगे बैठी महिला के साथ ड्राइवर ने कुछ दूर जाने के बाद साथी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी।
महिला ने बचाव में शोर मचाया तो गाड़ी का शीशा बंद कर दिया। आवाज बाहर नहीं गई लेकिन उसकी चीख सुनकर पीछे की सीट पर बैठे भाई को अंदेशा हुआ। उसने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। रात 11.30 बजे बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में एंबुलेंस रोक कर पति का ऑक्सीजन मास्क उतार कर फेंक दिया और भाई को अंदर लॉक कर दिया। महिला से बाहर दुष्कर्म की कोशिश की जो असफल होने पर महिला के पति को गाड़ी से उतार कर जमीन पर गिरा दिया। जहां से महिला के गहने, नकदी व मोबाइल लेकर और भाई को भी गाड़ी से उतार कर फरार हो गए। यहां से भाई ने 112 और 108 डॉयल किया। तक उसके पति को अस्पताल पहुंचाया गया। पति को एंबुलेंस से तत्काल बस्ती जिला अस्पताल लेजाया गया। यहां से गोरखपुर के रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। UP Police मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।