उमेश पाल हत्याकांड के केस से जुड़े फेमस माफिया अतीक अहमद को आज गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है। इस बार उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए अतीक को ले जाया जा रहा है। इसके लिए यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल पहुंच चुकी है। जेल के बाहर पुलिस का काफिला तैनात है।
इस बार भी अतीक को सड़क के रास्ते से ही प्रयागराज लाया जाएगा। खबरों के मुताबकि पुलिस का काफिला अतीक को लेकर निकल चुका है। कोर्ट ने इस मामले में अतीक के खिलाफ वारंट-बी जारी किया था। 16 दिन में दूसरी बार अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रहा है। अतीक को लेने जाने वाली यूपी पुलिस की टीम में 2 प्रिजनवैन, 1 इंस्पेक्टर और 30 कॉन्स्टेबल शामिल है।
जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही लगा था अतीक पर हत्या का मुकदमा, पढ़े बाहुबली के रोचक तथ्य
पिछली बार 27 मार्च को लाया गया था
बाहुबली अतीक अहमद को 27 मार्च को अहमदाबाद की साबरमती जेल से यूपी लाया गया। 28 मार्च को कोर्ट में अतीक को उमेश पाल अपहरण मामले में पेश किया गया था। बाहुबली अतीक अहमद को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट से ने 17 साल पुराने केस में फैसला सुनाते हुए अतीक अहमद को दोषी करार दिया था। साथ ही उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद अतीक को वापस साबरमती जेले में शिफ्ट कर दिया था।
अतीक अहमद ने इलाहाबाद में उमेश पाल की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। 2019 से अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है। पिछली बार अतीक के साथ उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया। इस बार भी अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। अतीक का कहना है कि यूपी पुलिस उसे ले जाकर कभी भी एनकाउंटर कर सकती है।