अगर आप भी मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं। तो इस समय शेयर बाजार में अपर इंडस्टरीज में अच्छा रिटर्न मिल रहा है। पिछले एक साल के दौरान अपर इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में 320% का रिटर्न दिया गया है। यही नहीं इस दौरान इसके सूचकांक में 6% की वृद्धि भी देखी गई है।
क्या है इसके शेयरों का प्रदर्शन
इस कंपनी का मल्टी ईयर हाई 21 अप्रैल 2023 को बीएसई में ₹2885 के लेवल पर देखा गया, कल शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2810 रुपए के लेवल पर पहुंचकर बंद हुए। देखा जाए तो बीते 6 माह के दौरान अपर इंडस्ट्री के शेयरों में लगभग 87% की वृद्धि देखी गई।
क्या होता है मल्टीबैगर स्टॉक
मल्टीबैगर स्टॉक उन निवेशकों के लिए है जो कम समय में स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं जो अपेक्षाकृत अधिक जोखिम लेने के साथ-साथ अधिक पूंजी निर्माण भी करते हैं। ऐसे में यह जोखिम भरा होने के साथ-साथ अधिक मुनाफे से भरा भी होता है। कम समय में ऐसे स्टॉप निवेश पर अधिक रिटर्न देते हैं।
खबर लिखे जाने तक,इस समय बीएसई सूचकांक 61,112 .4 पर है। वही निफ़्टी टॉप फिफ्टी 18,065.00 ट्रेड कर रहा है। पिछले 1 सप्ताह से शेयर मार्केट में तेजी का रुख जारी है