सरकारी नौकरी चाहने वाले अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है (संघ लोक सेवा आयोग) यूपीएससी, सीडीएस एनडीए का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अगर आप भी एयर फोर्स, इंडियन आर्मी और नेवी में अफसर बनना चाहते हैं। तो आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग; एनडीए,एनए, सीडीएस नोटिफिकेशन जारी;
आपको बता दें यूपीएससी ने उपर्युक्त एनडीए,एनए परीक्षा (सेकेंड) 2023 सीडीएस परीक्षा (सेकंड) 2023 के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं।
इच्छुक व योग्य अभ्यार्थी upsc online.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एनडीए एनए के लिए 12th पास युवा आवेदन कर सकेंगे। वहीं सीडीएस के लिए स्नातक स्तर (ग्रेजुएट) युवा आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 23 घोषित हुई है। वहीं एनडीए और सीडीएस लिखित परीक्षा 3 सितंबर 2023 को आयोजित होगी।
प्रक्रिया. आयु सीमा
एनडीए और सीडीएस के लिए आयु सीमा अलग-अलग है।
सीडीएस की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग लेवल पर अलग-अलग है। एयरफोर्स एकेडमी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री 12वीं में फिजिक्स एवं मैथ्स का अध्ययन किया हो तथा इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
-आईएमए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
-नेवल अकैडमी इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री 12वीं में फिजिक्स तथा मैथमेटिक्स
-सीडीएस आयु सीमा 19 से 24 वर्ष।
-एनडीए की सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष।
दोनों में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर होगी।
सीडीएस में भर्तियां
इसमें एकेडमी के अनुसार रिक्त भर्तियों का विवरण है।
– एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद के 32 पद
– इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला 22 पद
-इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून-100 पद
-ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी ओटीए चेन्नई पुरुष कैटेगरी -169 पद
-ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी ओटीए चेन्नई महिला कैटेगरी- 16 पद
एनडीए वैकेंसी डिटेल्स
-एयर फोर्स कुल -120 पद।
-आर्मी -208 , नेवी -42 पद तथा एनए-25 पद शामिल है जिनकी अलग-अलग कैटेगरी है।
एनडीए के लिए शैक्षणिक योग्यता थल सेना के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 12वीं पास होना वही नौसेना और वायुसेना के लिए फिजिक्स मैथमेटिक्स विषय में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष। इसमें आयु सीमा जिनका जन्म 2 जनवरी 2005 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद ना हुआ हो।