उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है। बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लॉक में होकरा मंदिर में कुछ लोग दर्शन के लिए जा रहे थे। यह जीप अचानक 600 मीटर खाई में जा गिरी। इसके बाद जीप सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में गिर गई। खबरों के मुताबिक जीप में 10 लोग सवार थे। इनमें से 9 लोगों की मौत की खबर मिल रही है।
ED ने REET पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, मिला 7 दिन का रिमांड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती रात वहां भारी बारिश हुई थी। जिससे सड़क पर नाला बहने और सड़क धंस गई। जीप में सवार लोग बागेश्वर के सामा से पूजा करने के लिए होकरा मंदिर आ रहे थे। होकरा से ठीक पहले जीप खाई में गिर गई। इसी स्थान पर जीप पलट गई थी और नदी में जाकर गिर गई। इस हादसे की सूचना यहां से गुजर रहे दूसरे वाहन चालकों ने दी। सूचना मिलने नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
पिथौरागढ़ में हुई दर्दनाक दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने ट्वीट ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना की है। साथ ही कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है।