Uttarkashi Tunnel Rescue: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका पूरा देश 17 दिनों से इंतजार कर रहा था. उत्तरकाशी टनल में बीते 17 दिनोंसे 41 मजदूर फंसे हुए थे. मंगलवार की शाम को सभी मजदूरोंको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सभी के सकुशल बाहर आने के बाद पीम मोदी ने मजदूरों से टेलीफोन पर बात की.
देश दुनिया के साथ ही उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू पर पीएम मोदी की भी नजर थी. मजदूरों के सकुशल बाहर आने पर पीएम मोदी काफ़ी ख़ुश हुए. उन्होंने टेलीफोन पर मजदूरों से बातचीत की. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि पीएम मोदी लगातार फोन पर अपडेट लेटे रहे. पीएम ने वैज्ञानिकों को भी बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: IMD का अलर्ट, इतने दिन और बरसेंगे बदरा, कोटा-जोधपुर में 12 साल का रिकॉर्ड टूटा
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी पोस्ट किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ''उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे. इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है. मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है''.
बता दें कि उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में ये सभी मजदूर काम के दौरान फंस गए थे. दिवाली के दिन सुरंग धस गई थी. इसके चलते मजदूर भी मलबे की दीवार के पीछे धस गए थे. उन्हें निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे. आखिरकार 17 दिन बाद मंगलवार शाम को इस काम में सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Top 10 Morning News India 29 नवंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
सभी मजदूरों के सकुशल सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित बाहर आने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने ऐलान किया है कि सभी मजदूरों को बुधवार, 29 नवंबर को 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…