Valentine Day Gifts: प्यार-मोहब्बत का महीना (Valentine Day 2024) बस दो दिन दूर है। बाजार में गुलाब के फूल सजने शुरू हो चुके हैं। इस वैलेंटाइन डे पर किसी को अपना प्यार मिलेगा तो कोई इस बार भी बेचारा सिंगल ही रह जाएगा। वैलेंटाइन डे 2024 (Valentine Day 2024) में गिफ्ट की अपनी एक खास जगह हैं। प्रेमी प्रेमिका इसी बात को लेकर टेंशन में रहते हैं कि पार्टनर को क्या तोहफा (Valentine Day Gifts) दे जिससे वह खुश हो जाएं। चूंकि लड़कियों को गिफ्ट लेने और गिफ्ट पैकेट खोलने में बहुत मजा आता है। आजकल टेक का जमाना है। अब गुलाब देना बहुत पुराना फैशन हो चला है। तो चलिए वैलेंटाइन डे 2024 (Valentine Day 2024) के खास मौके पर हम आपको 5 ऐसे स्पेशल गैजेट्स (Valentine Day Gadgets) के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप उन्हें अपनी बंदी को गिफ्ट (Valentine Day Gifts) करके उसा दिल जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Valentine Day Foods 2024: वैलेंटाइन डे पर ये चीजे खाएं, प्यार में मिठास आ जाएगी
1. डिजिटल बॉडी वेट मशीन (Digital Body Weight Machine)
ये बात तो सब जानते हैं कि लड़कियां अपने फिगर को लेकर बड़ी सजग रहती हैं। आपने कई बार देखा भी होगा कि वे खुद से बातें करते हुए पूछती हैं, ‘कहीं मैं मोटी तो नहीं हूं?’ ऐसे में आप किसी भी ऑनलान शॉपिंग वेबसाइट से डिजिटल बॉडी वेट मशीन खरीदकर अपनी बंदी (Valentine Day Gifts) को खुश कर सकते हैं। वजन नापने की डिजिटल मशीन की शुरुआती कीमत 500 रुपये है।
2. स्मार्टवॉच (Smartwatch)
लड़कों की तरह ही लड़कियों को भी आजकल घड़ियां बहुत पसंद आने लग गई हैं। लेकिन वो बाबा आदम के जमाने वाली डायल घड़ी नहीं, बल्कि आज के जमाने की स्मार्टवॉच (Valentine Day Gifts) देकर आप अपने प्रेमी को वश में कर सकते हैं। आप अपनी मोहब्बत को स्मार्टवॉच गिफ्ट करके उसका मूड बना सकते हैं। अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर स्मार्टवॉच आपको 1 हजार रुपये से लेकर 35 हजार तक की रेंज में मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें:Valentine Day के दिन लड़कियों को बहुत पंसद आते है ये 5 फ्लेवर, जेब में रखें साथ
3. इंस्टेंट कैमरा (Instant Camera)
वैसे तो लड़कियां दिनभर खुद को आईने में निहारना पसंद करती है। लेकिन स्मार्टफोन के आने के बाद वे सेल्फी लेने में बिजी हो चुकी हैं। कई बार सेल्फी से जब उनका मन भर जाता है तब वे दूसरी चीजों की भी फोटोज लेना चाहती है। ऐसे में आप अपने माशूक को इंस्टेंट कैमरा गिफ्ट (Valentine Day Gifts) कर सकते हैं, ताकि वे फोटो क्लिक करने के साथ ही उसका प्रिंट भी ले सकेंगी। ये भी आपको ऑनलाइन मस्त रेट में मिल जाएंगे।
4. की फाइंडर (Key Finder)
महिलाएं हो या लड़कियां अक्सर किसी चीज को कहीं रखकर भूल जाती हैं, और फिर हम पर गुस्सा निकालती है। तो इसका सीधा सा उपाय है कि आप अपने पार्टनर को इस वैलेंटाइन डे पर चाबी खोजने वाला यंत्र यानी की फाइंडर गिफ्ट (Valentine Day Gifts) कर दें। इसकी मदद से वे एक ऐप के जरिए उनका स्मार्टफोन, चाबी समेत कई चीजें खोज पाएंगी। इसकी मदद से फोन को बिना टच किए फोटो भी क्लिक किया जा सकता है। हालांकि काफी महंगा तोहफा है। इस चाबी खोजने वाले गैजेट की कीमत 8 हजार रुपये है।
5. मोबाइल केस (Mobile Case)
आखिरी तोहफे की बात करें तो आप अपनी दिलरुबा को खूबसूरत रंग-बिरंगा मोबाइल कवर भी गिफ्ट में दे सकते हैं। आजकल आपने देखा होगा कि लड़कों के फोन में भले ही कवर हो या ना हो लेकिन लड़कियों के फोन में चमचमाता हुआ कवर जरूर मिल जाएगा। तो ये सभी गिफ्ट (Valentine Day Gifts) देकर इस वैलेंटाइन डे पर आप अपनी प्रेमिका की नजरों में हीरो बन सकते हैं। साथ ही उसका दिल बड़ी आसानी से जीत सकते हैं।
जयपुर। इस समय राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विशेषतौर पर रात के…
Sarpanch Elections : जयपुर। सरपंच के चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। पिछले लोकसभा चुनाव…
CM Bhajan Lal Sharma News : जयपुर। कच्ची बस्तियों में रहने वाले घुमंतू समाज के उन…
Rajasthan News : जयपुर। राज्य की भजनलाल सरकार ने नए साल से पहले 27 आईएएस, 45…
Jaipur News : जयपुर। आज साल 2024 का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर है, जैसा…
Rajasthan Politics : जयपुर। राजस्थान में गहलोत राज में बने 17 में से 9 जिलों…