जयपुर। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने खुद पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल को करारा जवाब दिया है। उन्होंने बेनीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि मैं इस घर की बेटी हूं। हम किसी से नहीं डरते। ना पीछे हटते हैं। छाती पर पैर रखकर आएंगे और बदलाव लाकर रहेंगे। वसुंधरा राजे नागौर जिले के खरनाल स्थित वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रही थी। वसुंधरा ने सांसद बेनीवाल पर जमकर हमले बोले। बता दें कि आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर वसुंधरा राजे पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि वसुंधरा ने 2008 में तेजाजी मंदिर के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इसके बाद वसुंधरा अपने वादे को भूल गई। इसी बात का पलट जवाब देते हुए वसुंधरा खरवाल गांव के तेजाजी मंदिर आई। जहां उन्होंने जनसभा में गर्जना करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे अपने किए हुए वादे कभी नहीं भूलती।
मैं आप सबके साथ हूं
वसुंधरा राजे ने बेनीवाल के आरोप पर जमकर हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि मैं यहां के लोगों के लिए हमेशा खड़ी हूं। सदा इन लोगों के साथ हूं। मैं आज सबको कहने आई हूं कि मैं आपसे दूर नहीं हूं। मैं आपके साथ ही हूं। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने आराध्य को नहीं सम्भाल सकते तो भाषणबाजी करने का कोई मतलब नहीं है। मैंने पहले ही कहा था। जिस दिन आप लोग मुझे बुलाएंगे। तभी मैं आऊंगी।
मंदिर ट्रस्ट को दिए 21 लाख रुपए
वसुंधरा ने वर्ष 2008 में तेजाजी मंदिर में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। इस बात को लेकर सांसद बेनीवाल ने ट्वीट करके वसुंधरा राजे पर हमला किया। जिसमें कहा कि वसुंधरा वादा करके भूल गई है। इस दौरान वसुंधरा राजे ने मंदिर ट्रस्ट को 21 लाख रुपए देकर अपना वादा निभाया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…