Vayu Shakti 2024: पाकिस्तान की हालत इन दिनों काफी खराब है। पीएम मोदी का खाड़ी देशों का दौरा काफी सफल रहा है। ऐसे में मुस्लिम देशों का भारत के प्रति प्रेम देखकर पाकिस्तान की हालत टाइट है। साथ ही जैसलमेर में चल रहे वायु शक्ति 2024 में भारतीय वायु सेना ने अपना दम दिखाते हुए पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखा दी है। पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के Vayu Shakti 2024 अभ्यास से करीब 125 किमी दूर जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार पाकिस्तान की सीमा में बैठे आकाओं की बोलती बंद हो गई है। भारतीय वायु सेना की मिसाइलों की ताकत को जानकर PoK में बैठे दहशतगर्दों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई है।
यह भी पढ़ें: Pakistan Aasmani Kahar: पाकिस्तान पर टूटने वाला है आसमानी कहर! तारीख कर ले नोट
Vayu Shakti 2024
विश्व की सर्वश्रेष्ठ वायु सेनाओं में से एक भारतीय वायु सेना ने जैसलमेर की पोकरण फायरिंग रेंज में अब तक के सबसे फायरिंग शक्ति (Vayu Shakti 2024) प्रदर्शन में आसमान से बिजली का प्रहार की थीम पर (लाइटनिंग स्ट्राइक फ्रॉम स्काई) इस बार अपनी मिसाइल फायरिंग की क्षमता का भौकाल प्रदर्शन किया है। जिसे देखकर पाकिस्तान की हालत खराब हो रही है। पोकरण रेंज में भारत की मिसाइलों ने दुश्मन के छदम ठिकानों पर मिसाइल मारकर तबाही का दिलफरेब मंजर पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: PM Modi Qatar Hindi News: मुस्लिम देश ने लगाए भारत माता की जय के नारे, पीएम मोदी मिलने पहुंचे
जैसलमेर में दिखा एयरफोर्स का दमखम
पोकरण रेंज में वायु शक्ति एक्सरसाइज में पहली हिस्सा ले रहे लड़ाकू विमान राफेल द्वारा माइका मिसाइल की हवा में फायरिंग का नजारा बेहद शानदार रहा। इसी तरह लड़ाकू विमान तेजस द्वारा पहली बार फायरिंग की गई मिसाइल R 73 ने भी दुश्मन ठिकानों का नामोनिशान मिटा दिया। वही इंडोजेनियस मिसाइल आकाश, मिसाइल समर ने जमीन से फायर कर हवा में दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद कर दिया।
PoK वापस लेंगे मोदी जी!
जैसलमेर रेंज में वायु शक्ति का मुजाहिरा देखकर पीओके में बैठे पाक सरगनाओं की रूह कांप गई है। कहा जा रहा है कि नये भारत के मुखिया पीएम मोदी की सफलता का डंका मुस्लिम देशों में बज रहा है। अरब देशों में मोदी जी की बढ़ती ताकत देखकर पाकिस्तान की हालत काफी खराब हो चुकी है। ऐसे खतरनाक हथियारों के दम पर अब पाक अधिकृत कश्मीर से कोई हिमाकत बर्दाश्त के बाहर होगी। यानी नया भारत कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगा बिल्कुल नहीं।