Vayushakti 2024: भारतीय वायुसेना आज राजस्थान के थार रेगिस्तान में जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में शक्ति परीक्षण में भारतीय हथियारों का जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। खास बात है कि इस बार वायु शक्ति अभ्यास (Vayushakti 2024) में मेक इन इंडिया के तहत भारत में निर्मित हथियारों से दुनिया को भारत की जबरदस्त मारक क्षमता का पता चल रहा है। विश्व की सर्वश्रेष्ठ वायु सेनाओं में से एक भारतीय वायु सेना ने जैसलमेर में अपनी ताकत दिखा दी है। पड़ोसी मुल्क की हालत तो टाइट है।
यह भी पढ़ें: Vayu Shakti 2024: मोदी सरकार के दिखे इरादे, इन विध्वंसक हथियारों से वापस लेंगे PoK
वायुसेना ने VayuShakti 2024 में मेक अन इंडिया थीम पर काम करते हुए एक शानदार फायर पावर शो में तेजस, आकाश, आवाक्स, लाईट हेलिकोप्टर के साथ 121 अलग अलग विमानो, हेलीकॉप्टर से दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान VayuShakti 2024 में भारतीय वायु सेना के जैसलमेर, सूरतगढ़, जोधपुर, फलौदी, नाल और उत्तरलाई एयर बेस से उड़ान भर फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंच कर अपने मारक क्षमता एवं शक्ति का प्रदर्शन किया।
भारतीय वायुसेना ने थार के रेगिस्तान में दुनिया के साथ ही पाकिस्तान को भी अपनी ताकत का अहसास करा दिया है। वायुसेना के अब तक के सबसे बड़े शक्ति परीक्षण वायु शक्ति 2024 में वायुसेना के जवानों ने चुन चुन कर भिन्न भिन्न छद्म लक्ष्यों तथा दुश्मन के नकली रेडार, सेना टुकड़ी, हथियारों का जखीरा, कंबाई, नकली पेट्रोल पंप के रॉकेट्स, लेजर नियंत्रित बम, मिसाईल अचूक निशानों से ध्वस्त कर रेन्ज में शानदार रोमांचक नजारा पैदा कर दिया।
यह भी पढ़ें: PM Modi in Qatar: पीएम मोदी पहुंचे मुस्लिम देश, हुई ये चौंकाने वाली डील!
तीनो सशस्त्र बलों के मुखिया इस VayuShakti 2024 में मौजूद रहे। जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी, नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरिकुमार की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना ने अपने फायर पावर डेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम में शानदार दमखम दिखाया। पोकरण रेंज वायुसेना की ताकत एवं प्रहार क्षमता से कांप उठी।
VayuShakti 2024 की इस एक्सरसाइज की सबसे बड़ी खास बात यह थी कि इस बार मेक इन इंडिया हथियारों से यह वायु शक्ति युद्धाभ्यास किया गया। यानी पहली बार लड़ाकू विमान राफेल एवं देश निर्मित प्रचंड हेलीकॉप्टर ने किसी VayuShakti 2024 में हिस्सा लिया और राफेल ने पहली बार माइका मिसाइल दागकर दुश्मन के फरेबी ठिकाने को नष्ट किया। पाकिस्तान में हुई सर्जिकल स्ट्राइक में जिस पाकिस्तानी एफ 16 विमान को विंग कमांडर अभिनन्दन ने उड़ा दिया था, उसी मिसाइल का फिर से प्रयोग किया गया, जिससे पाकिस्तान दहल गया।
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…