केदारनाथ मंदिर में हाल ही में फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर बैन लगाया गया है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि अब मंदिर में मोबाइल नहीं ले जाए जाएंगे। इससे न ही तो परिसर में श्रद्धालु तस्वीरें ले पाएंगे और न ही वीडियो बना पाएंगे। इसके बावजूद मंदिर में फोटोग्राफी करने का मामला सामने आया है। एक यात्री ने गर्भगृह के अंदर पूजा करते समय मोरारी बापू की फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद उस तीर्थयात्री से 11 हजार रुपये का फाइन लिया गया।
सीसीटीवी से हुई पहचान
दरअसल मोरारी बापू 12 ज्योतिर्लिंगों में राम कथा कर रहे हैं। इसी के तहत 22 जुलाई से उनकी कथा केदारनाथ में शुरू हुई है। इसी दौरान एमपी इंदौर से यात्रा के लिए पहुंचे युवक ने मुरारी बापू का फोटो क्लिक कर लिया। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने CCTV फुटेज की मदद से युवक की पहचान की। फोटोग्राफी बैन का उल्लंघन करने पर युवक से लिखित माफी मांगने और बीकेटीसी को जुर्माने के तौर पर 11 हजार रुपये का दान देने कहा। जुर्माना देने के बाद युवक को छोड़ दिया गया।
मंदिर में कुछ दिनों पहले एक महिला ब्लॉगर का वीडियो वायरल होने के बाद यह फैसला लिया गया। जिसमें महिला ब्लॉगर ने मंदिर परिसर में ही अपने कथित प्रेमी को प्रपोज करने का वीडियो बनाया था। जो वायरल हो गया था। इसके बाद से मंदिर प्रशासन बहुत नाराज हुआ था।
मंदिर में श्रद्धालुओं को शालीन कपड़े पहनने को भी कहा गया है। इसी के साथ मंदिर परिसर में रहने के लिए तम्बू और शिविर न लगाने के लिए भी समिति ने निर्देश दिए हैं। जिससे प्रशासन को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। मंदिर समिति की ओर से यह भी कहा गया है कि आदेशों की पालना न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।