पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाले है। लेकिन चुनावों से पहले वहां हिंसा का माहौल बना हुआ है। पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों पहले शुरु हुई हिंसक घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला आज का है जहां कूच बिहार के गीतलदाहा में मंगलवार सुबह दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए। मृतक की पहचान बाबू हक के रूप में हुई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस इलाके में गश्त कर रही है।
रेसलर्स और बृजभूषण के केस में आज MP-MLA कोर्ट में सुनवाई
यह घटना उस वक्त हुई जब सीएम ममता बनर्जी ने चुनावी रैली निकाली। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को रैली निकाली और उसके अगले ही दिन तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष शुरु हो गया। इस दौरान 1 की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर तृणमूल के नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाए है। वहीं पुलिस का कहना है कि टीएमसी के लोग ही आपसे भिड़ गए। कूचबिहार के एसपी सुमित कुमार ने बताया कि अभी स्थिति शांतिपूर्ण है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
बता दें कि 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाले है। लेकिन हिंसक घटनाएं कम नहीं हो रही है। नामांकन के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें सामने आई हैं, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव के लिए पहली बार 26 जून को कूच बिहार में रैली निकाली और जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान टीएमसी नेता और सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, सरकार के पैसे बर्बाद करके मोदी अमेरिका को संतुष्ट करने गए हैं।