Vishnu Ji Shayari in Hindi: बृहस्पतिवार यानी गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करना शुभ माना गया है। हर गुरुवार जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा करता है और गुरुवार की कथा सुनता है तो उसके सब संकट दूर हो जाते हैं। भगवान विष्णु की कृपा से आपकी सब तकलीफे दूर हो जाए इसके लिए हम आपके लिए खास तौर पर विष्णु जी को समर्पित स्पेशल शायरी (Vishnu JiShayari in Hindi) लेकर आए हैं। भक्ति रस में डूबी ये 5 शायरी आप लोगों को शेयर करके या सोशल मीडिया के स्टेटस पर लगाकर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Thursday Shayari in Hindi: गुरुवार के दिन शेयर करे ये खास शायरी, लाइफ बन जाएगी!
भगवान विष्णु को समर्पित हैं ये 5 शायरी
1
कैसे कह दूँ कि मेरी हर प्रार्थना बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया, विष्णु जी को इसकी खबर हो गई।
2
मन का झुकना ज़रूरी है,
सिर झुकाने से प्रभु नही मिलते।
3
भगवान विष्णु भले ही देर से जवाब देते है,
लेकिन जब भी देते है, बड़ा लाजवाब देते है।
यह भी पढ़ें: Ganesh Ji Shayari in Hindi: गणेश जी की खास कृपा चाहिए तो ये 5 शायरी भेजे!
4
साधु बने तो मोहमाया छूटी,
वैरागी बने तो छूटे ये तन।
हरि से सच्चा प्रेम हो जाए गर
छूटे सारे मोह माया के बंधन।
5
ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नहीं होता।
हार को जीत से दूर ही रखना मेरे यार,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।