महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट के बयान पर दोनों गुटों में जंग शुरू हो गई है। शिरसाट के बयान पर उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें बताने की कोई आवश्यकता नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहा हूं वहां क्यों हूं। संजय शिरसाट के बयान की चिंगारी इतनी तेज फैल गई है कि थमती नजर नहीं आ रही है।
शिरसाट का बयान
शिवसेना के ठाकरे ग्रुप प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ठाणे में हिंदी भाषी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए शिंदे गुट पर निशाना साधा। इस पर संजय शिरसाट ने पलटवार करते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखी और उन्हें राज्यसभा सांसद बना दिया। इस दौरान उन्होनें ठाकरे समूह के नेता चंद्रकांत खेरै का भी जिक्र किया।
शिरसाट को बताया गद्दार और वल्गर कैरेक्टर
वहीं ठाकरे गुट से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शिंदे गुट को गद्दार बताया, साथ ही संजय को वल्गर कैरेक्टर कहा। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मैं कैसी दिखती हूं, मैं सांसद कैसे बनी, यह गद्दारों को बताने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उन्होनें यह भी लिखा कि जिसने 50 बक्सों के लिए अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी। अपनी टिप्पणियों के माध्यम से अपना अश्लील चरित्र प्रदर्शित करते हैं।
साथ ही आदित्य ठाकरे ने भी संजय शिरसाट के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बीमार मानसिकता वाला बताया। आदित्य ठाकरे ने कहा कि ऐसे बीमार मानसिकता वाले लोग राजनीति में कैसे आ जाते हैं। बता दें कि प्रियंका 2019 में शिवसेना में शामिल हुई थी और 2020 में राज्यसभा सांसद बनी।